
Viral Video
नई दिल्ली। कहने को तो ट्रंप ( Trump ) दुनिया के सबसे ताकतवर देश के नेता हैं। लेकिन अगर दुनिया में किसी का सबसे ज्यादा मज़ाक बनाया जाता है तो उस लिस्ट में भी ट्रंप दुनियाभर के सारे नेताओं को पछाड़ देते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हीं से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ( Viral Video ) में एक बच्चा को देखा जा सकता है। बच्चे से महिला बोलती है.. आपने कहा था कि ये गायब हो जाएगा एक जादू की तरह से। आगे से बच्चा कहता है- नो नो… महिला आगे कहती है..आपने कहा था कि अभी 15 लोगों को ये है ये जल्द ही जीरो हो जाएगा। बच्चा फिर से नो नो… बोलता हैं।
इसके बाद भी बच्चा नो नो बोलता है और फिर वो अचानक से अपना कुछ भी बोलने लगता। लोगों ने ये वायरल वीडियो देख काफी कमाल के रिएक्शन ( Reaction ) दिए हैं। एक सोशल मीडिया ( Social Media ) यूजर ने लिखा कि आपको कैसी लगी ट्रंप की मिमिक्री।
कई यूजर इस वीडियो ( Video ) को देखने के बाद हंसी से लोट-पोट हो गए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस वायरल वीडियो ( Viral Video ) को देखने के बाद मेरा दिन बन गया। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है।
Published on:
13 May 2020 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
