24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे ने उतारी ट्रंप की नकल, हंस-हंस कर लोट-पोट हुए लोग

एक छोटे बच्चे ने अमेरिका ( America ) के राष्ट्रपति ट्ंरप की कमाल की नकल कर के दिखाई है। इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

May 13, 2020

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। कहने को तो ट्रंप ( Trump ) दुनिया के सबसे ताकतवर देश के नेता हैं। लेकिन अगर दुनिया में किसी का सबसे ज्यादा मज़ाक बनाया जाता है तो उस लिस्ट में भी ट्रंप दुनियाभर के सारे नेताओं को पछाड़ देते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हीं से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

कोरोना ने हाथियों को घर लौटने पर किया मजबूर, पर्यटकों की कमी की वजह से नहीं मिल रहा था खाना

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ( Viral Video ) में एक बच्चा को देखा जा सकता है। बच्चे से महिला बोलती है.. आपने कहा था कि ये गायब हो जाएगा एक जादू की तरह से। आगे से बच्चा कहता है- नो नो… महिला आगे कहती है..आपने कहा था कि अभी 15 लोगों को ये है ये जल्द ही जीरो हो जाएगा। बच्चा फिर से नो नो… बोलता हैं।

इसके बाद भी बच्चा नो नो बोलता है और फिर वो अचानक से अपना कुछ भी बोलने लगता। लोगों ने ये वायरल वीडियो देख काफी कमाल के रिएक्शन ( Reaction ) दिए हैं। एक सोशल मीडिया ( Social Media ) यूजर ने लिखा कि आपको कैसी लगी ट्रंप की मिमिक्री।

पार्क में लगी भीषण आग,फिर भी नहीं जले पेड़ और घास..देखें Viral Video

कई यूजर इस वीडियो ( Video ) को देखने के बाद हंसी से लोट-पोट हो गए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस वायरल वीडियो ( Viral Video ) को देखने के बाद मेरा दिन बन गया। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है।