
Chinese restaurant
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। एक ओर जहां इस खतरनाक वायरस के सामने पूरी दुनिया बेबस नज़र आ रही है वहीं दूसरी ओर चीन के एक रेस्त्रां ( Chinese restaurant ) के बाहर बैनर लगाकर जश्न मनाया गया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के एक रेस्त्रां के बाहर एक बड़ा बैनर लगाकर लिखा गया- 'महामारी फैलने पर अमेरिका को बधाई, छोटे जापान में भी महामारी लंबे वक़्त तक चले। कंपनी ने एक बयान जारी करके बताया कि रेस्त्रां के मालिक ने अपने हेड ऑफिस को जानकारी दिए बिना ही यह बैनर लगाया था।
इस बैनर को लगाने के पीछे का मकसद ये था कि किसी तरह ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया जा सकें। जैसे ही इस मामले ने तूल पकड़ी वैसे ही रेस्त्रां फ्रेंचाइजी ने स्थानीय मालिक को निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने रेस्त्रां फ्रेंचाइजी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
कम्पनी के बयान के मुताबिक उन्होंने सिर्फ दो घंटे के अंदर ही उचित कार्रवाई की। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से देश दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन इसी बीच पिछले कुछ दिनों में चीन में कोरोना वायरस से जुड़ा कोई भी नया मामला सामने नहीं आया हैं।
चीन ( China ) के हुबोई प्रांत के वुहान शहर को कोरोना वायरस का मुख्य केंद्र बताया जा रहा है। लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति बेहतर हो रही है। ऐसे में चीन सामान्य जीवनयापन भी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है लेकिन वहां के लोगों में अभी भी कोरोना की दहशत साफ देखी जा सकती है।
Published on:
26 Mar 2020 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
