31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुजुर्गों के लिए बनाई कमाल की तकनीक, गिरने पर भी चोट नहीं लगेगी, वायरल हो रहा वीडियो

उम्र का एक पड़ाव ऐसा आता है जब हमारा शरीर कमजोर हो जाता है। बीमारियां घेर लेती हैं, ऐसे में अकसर बुजुर्ग लोगों को गिरने का डर सताने लगता है। लेकिन बदलते वक्त के साथ इंसान ने काफी तरक्की की है। यही वजह है कि अब बुजुर्गों के लिए एक तकनीतक विकसित की गई है जिससे उनके गिरने पर उन्हें चोट नहीं लगेगी।

2 min read
Google source verification
Chinese Company Invention Airbag Jackets For Elderly Video Viral

Chinese Company Invention Airbag Jackets For Elderly Video Viral

तकनीकी के इस दौर में हर जगह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। फिर चाहे वो रोजमर्रा का कोई काम हो या फिर कुछ और। अब तक इंसान के सुख सुविधाओं के साथ उनकी सेहत में भी तकनीक का बड़ा अहम रोल है। कुछ ऐसा ही तकनीक का बेजोड़ इस्तेमाल कर बुजुर्गों के लिए भी ऐसी तकनीक विकसित की गई है जिससे बुजुर्गों के गिरने पर भी उन्हें चोट नहीं लगेगी। उम्र का एक पड़ाव ऐसा आता है जब हमारा शरीर कुछ कमजोर हो जाता है। ऐसे में गिरने पर गंभीर चोट का डर बना रहता है। लेकिन अब ऐसी परेशानी नहीं होगी, चीन ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे उन्हें गिरने पर भी चोट नहीं लगेगी।

आपने कारों में एयरबैग्स तो देखे ही होंगे। जैसे ही एक्सीडेंट होता है, वैसे ही ये एयरबैग्स कार के अंदर से बाहर निकल आते हैं और सीधे बैठे हुए लोगों की तरफ फूल जाते हैं। कुछ इसी तरह की तकनीक के जरिए अब बुजुर्गों को गिरने पर चोट से बचाया जा सकेगा। इस चाइनीज तकनीकी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक व्यक्ति जमीन पर जैसे ही गिरता है, वैसे ही एयरबैग बाहर निकल आता है और उसे चोट लगने से बचा लेता है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के यूट्यूब चैनल के मुताबिक चीन की एक कंपनी ने इस कमाल की तकनीक का आविष्कार किया है।

यह भी पढ़ें - दुनिया का सबसे अलग फैशन-शो, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

चीन के जियांगसू प्रांत में स्थित कंपनी यिडाईबाओ इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड की ओर से इस प्रोडक्ट को तैयार किया गया है।

ये एक तरह के एयरबैग्स ही हैं जिसे बुजुर्गों के शरीर पर बांध दिया जाता है और अगर वो गिरते हैं तो एयरबैग्स बाहर निकल आते हैं और उनको ना तो चोट लगती है और ना ही कोई और खतरा होता है।

एयरबैग्स 0.18 सेकेंड में ही एक्टिव होकर बाहर निकल आते हैं। इसमें एक चिप लगी है जो तुरंत ही शरीर के पॉश्चर को बदलने का अंदाजा लगा लेती है। ट्विटर अकाउंट @ TansuYegen पर वीडियो को शेयर किया गया है जिसे अबतक 46 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें - दुखी और आलसी लोगों के लिए बंपर भर्ती, नौकरी का विज्ञापन देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन