
Chinese man runs 50KM in his apartment
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) इस वक़्त चीन ( China ) समेत तमाम देशों के लिए मुसीबत बना हुआ है। चीन में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस के कारण 18 शहरों के लॉक डाउन में 5.60 करोड़ लोग फंसे हुए हैं। इसका असर लोगों के दैनिक कार्यों पर पड़ रहा है।
चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के हांगझोऊ के एक फ्लैट में रहने वाले धावक को अपनी फिटनेस ( Fitness ) बरकरार रखने के लिए घर में ही दौड़ लगानी पड़ी। धावक पेन शान्चु ( Pan Shancu ) ने अपने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। उन्होंने लिखा, मैं कई दिनों से घर से बाहर नहीं जा सका, मेरी एक्सरसाइज बंद हो गई थी।
लेकिन अब मैं ऐसे ही नहीं बैठ सकता था। इसलिए मैंने घर में दो टेबल ( Table ) जितनी जगह में में दौड़ना शुरू किया। इस दौरान मैंने तकरीबन 4 घंटे 48 मिनट 44 सेकंड की जॉगिंग में करीब 50 किलोमीटर ( KM ) के बराबर दूरी तय की है, तब जाकर मुझे अच्छा लगा।
दरअसल पेन एक मैराथन धावक ( Runner ) है और वह पहले भी दो घंटे 59 मिनट की मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं। पेन की पोस्ट पर उन्हें मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘घर के अंदर 50 किलोमीटर की दौड़ ने मुझे क्रेजी बना दिया।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तुम्हारे फ्लैट के नीचे भी लोग ही रहते हैं, ऐसा करते वक़्त तुम्हारे दिमाग में एक बार भी उनका ख्याल नहीं आया। मैं तुमसे नफरत करता हूं। हालांकि ज्यादातर कमेंट पेन के समर्थन में ही किए गए। कोरोनावायरस की वजह से कई देशों ने नई ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है।
दुनिया के 28 देशों में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे तकरीबन से 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं 30 हजार से अधिक लोग इससे सीधे प्रभावित हैं। भारत में केरल ( Kerala ) राज्य ने भी कोरोना की वजह से इमरजेंसी घोषित कर दी थी जिसे अब हटा लिया गया है।
Published on:
08 Feb 2020 07:29 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
