
नई दिल्ली। चीन (China) में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने आतंक मचा रखा है। ये वायरस चीन के साथ-साथ पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इन सब के बीच चीन में कोरोना वायरस के रोगियों का इलाज कर रही एक नर्स (Chinese Nurse)ने अजीबोगरीब मांग रख दी है। नर्स ने कहा है कि कोरोना वायरस के खत्म होने के बाद उसे एक ब्वॉयफ्रेंड दिया जाए ताकि वो अपना अकेलापन दूर कर सकें।
दरअसल, ये नर्स (Chinese Nurse) कोराना वायरस से पीड़ित लोगों की सेवा के लिए चांग्शा से वुहान (changsha to wuhan) भेजी गई टीम का हिस्सा है। यहां मौजूद सभी लोगों से अपने सुरक्षात्मक कपड़ों पर अपनी इच्छाएं लिखने को कहा गया था। जिसके बाद नर्स ने ब्वॉयफ्रेंड बनाने के बात लिखी।
30 साल की इस नर्स का नाम तियान फांगफांग (Tian Fangfang) है। तियान का कहना है कि कोरोना का प्रकोप खत्म होने पर सरकार को उन्हें एक ब्वॉयफ्रेंड गिफ्ट करना चाहिए, नर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद की एक फोटो भी साझा की है। इस फोटो में तियान ने अपने हाथ में वो कागज का टुकड़ा ले रखा है जिसमें उन्होंने अपनी इच्छा लिखी है।
उन्होंने लिखा है कि "मुझे उम्मीद है कि coronavirus की महामारी खत्म होने पर मुझे एक ब्वॉयफ्रेंड मिले लेकिन वे 169 सेमी से अधिक लंबा होना चाहिए।तियान फांगफांग की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Published on:
05 Mar 2020 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
