28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

December तक बाजार में आ सकती है Corona की Vaccine, 2000 लोगों पर हो चुका परीक्षण

Media Report के मुताबिक वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स (Wuhan Institute of Biological Products) और बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स (Beijing Institute of Biological Products) ने इस वैक्सीन (corona vaccine)को तैयार किया है। ट्रायल के दौरान 2000 लोगों को ये वैक्सीन दी गई।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 31, 2020

Chinese vaccine for coronavirus could be ready by year end

Chinese vaccine for coronavirus could be ready by year end

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। हर देश इस भयावह वायरस से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इन सब के बीच खबर आ रही है कि चीन ने कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) लगभग तैयार कर लिया है जिसे साल के अंत तक बाजार में लाया जा सकता है।

New York के बाद Brazil बना Corona का नया एपिक सेंटर, एक दिन में मिले 33000 से ज्यादा केस

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन सरकार के एसेट्स सुपरविजन एंड एडमिनिस्ट्रेशन कमिशन (SASAC) ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचैट (WeChat) के जरिए बताया है कि ये वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल के दूसरे फेज में पहुंच चुकी है औऱ इसपर Wuhan Biological Products Research Institute और Beijing Biological Products Research Institute साथ मिल कर काम कर रही हैं।

आखिरकार मान गया China: वुहान के मीट बाजार से नहीं फैला Coronavirus

SASAC की माने तो वैक्सीन इस साल के आखिर तक या फिर अगले साल के शुरू में ये वैक्सीन बाजार में आ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स एक साल में वैक्सीन की 10 करोड़ से 12 करोड़ डोज तैयार कर सकता है। इसके अलावा चीन में 4 और कोरोना वायरस वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है। हालांकि अभी किसी ने इसके लेकर कोई बयान नहीं जारी किया है।

बच्चे की जान बचाने के लिए खतरनाक Cobra से भिड़ गई बहादुर मां, देखें Video

बता दें कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही है। इन दिनों इसका संक्रमण भारत और ब्राजील में सबसे तेजी से फैल रहा है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक अब तक दुनियाभर में 60 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 4 लाख के करीब लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। ऐसे में अगर चीन साल के अंत तक वैक्सीन बना देता है तो ये मानव जाति के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।