18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिस गेल ने क्रिकेट के मैदान पर लात मारकर उड़ा दी गेंद लोग बोले क्या किक मारी है, देखिए वीडियो

मैच का एक वीडियो हो रहा है वायरल क्रिस गेल ने मैदान पर गेंद के साथ किया कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर बन रहा है मजाक

2 min read
Google source verification
chris gayle

क्रिस गेल ने क्रिकेट के मैदान पर लात मारकर उड़ा दी गेंद लोग बोले क्या किक मारी है, देखिए वीडियो

नई दिल्ली: अगर हम आपसे कहें कि क्रिकेट के मैदान पर एक खिलाड़ी ने गोल किया, तो आप कहेंगे ऐसा कैसे हो सकता है। दरअसल, एक वीडियो ( Video ) सामने आया है, जिसमें क्रिस गेल ( Chris Gayle ) गेंद को पकड़ने के लिए तेजी से बाउंड्री की तरफ भागे, लेकिन उसके बाद जो हुआ वो देख हर कोई देखता रह गया। गेल का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल ( viral ) हो रहा है।

2 लाख जंगली बिल्लियों को मारने जा रही है ऑस्ट्रेलियाई सरकार, ये है वजह

दरअसल, सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad ) और किंग्स इलेवन पंजाब ( Kings XI Punjab ) के बीच मैच खेला गया। मैच के दौरान बल्लेबाज के शॉट मारने के बाद बॉल बाउंड्री की तरफ तेजी से जा रही थी। गेंद को रोकने के लिए पीछे से क्रिस गेल भागे, लेकिन गेल के पैर से गेंद लग कर हवा में उड़ी और चौका हो गया। वहीं इसके बाद सोशल मीडिया ( social media ) पर गेल की इस फील्डिंग का मजाक बन रहा है। ट्विटर ( Twitter ) पर एक यूजर ने लिखा 'फील्डिंग करते-करते गेल फुटबॉल खेलने लगे।' एक अन्य यूजर ने लिखा 'वाह क्रिस गेल क्या गोल किया है।'

रोहित शर्मा ने ठोके हैं 3 दोहरे शतक, यहां जानें उनकी बेतरीन पारियों के बारे में

अमूमन गेल को फील्डिंग में कम ही एक्टिव देखा जाता है। वहीं बात इस मैच की करें तो इस मैच को हैदराबाद ( Hyderabad ) ने 45 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स ने प्लेऑफ की तरफ एक कदम बढ़ा दिया है। वहीं पंजाब ( Punjab ) को इस मैच में मिली हार के बाद उनके लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी कठिन जरूर हो गई है. हालांकि, अब आगे के मुकाबले उन्हें अपने घर में ही खेलने हैं। वहीं देखा गया है कि पंजाब ने आईपीएल ( IPL ) के इस सीजन में अपने घर में खेले गए मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।