25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिकार की चाहत में कोबरा सांप निगल गया कोल्ड ड्रिंक की बोतल, अटकी सांसे

Cobra Snake : वन विभाग के अधिकारी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया शेयर सांप के पेट में बोतल फंसे होने से उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी

less than 1 minute read
Google source verification
cobra1.jpg

Cobra Snake

नई दिल्ली। प्लास्टिक (plastic) कचरा देश को कितना प्रदूषित कर रहा है। इसके बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है। भूमि के बंजर करने के साथ ये जीव-जंतुओं के लिए खतरा बन गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखने को मिला कि एक कोबरा सांप (cobra snake) शिकार समझकर हरे रंग की कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल निगल (swallowed) जाता है। ऐसा करते ही उसकी सांसे अटक जाती है।

स्थानीय लोगों के अनुसार जंगल में टूरिस्ट घूमने जाते हैं। उसी दौरान किसी ने प्लास्टिक का कचरा वहां फेंक दिया। जिसे कोबरा सांप ने शिकार (prey) समझ लिया और गलती से उसे निगल लिया। बोतल के अंदर जाते ही वह सांप के पेट में जाकर फंस गया। सांप इससे बेचैन होकर तड़पने लगा। सांप की ऐसी हालत देख वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। इसके मुताबिक काफी कोशिशों के बाद सांप के मुंह से बोतल उगलवाई गई। बोतल के शरीर से बाहर निकलने के बाद कोबरा सांप को राहत मिली। इसके बाद वो जंगल की ओर वापस लौट गया।