
Constable
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ( J&K Police ) का एक कांस्टेबल अपने रैपिंग स्किल्स ( Rapping Skills ) के लिए इंटरनेट ( Internet ) पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कॉन्सटेबल ( Constable ) का रैपिंग वीडियो ( Video ) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में कॉन्सटेबल शानदार अंदाज में रैपिंग कर रहा है। उनके रैपिंग सॉन्ग कुछ लाइन इस तरह है, ''लोग यहां सपने देखते फिरे नींद में, पर मेरे सपने तो मेरी नींद ही उड़ा गए... मेरे कंधों पर घर की जिम्मेदारी पर हिम्मत न हारी. फिर भी मैंने रैप रखा जारी... उठाली जिम्मेदारी तो बना सिपाही।
इस वीडियो को मुकेश सिंह ( Mukesh Singh ) ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''जम्मू और कश्मीर के कांस्टेबल और एक जुनूनी रैपर। लोग इस वीडियो ( Video ) को देखने के बाद उत्साहित दिखें। वीडियो को देख लोग कॉन्सटेबल की खूब तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप टैलेंट ( Talent ) को छिपा नहीं सकते। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो की कुल अवधि तीस सेकंड है। यही वजह भी है कि लोग कॉन्सटेबल के वीडियो को जमकर शेयर कर रहे है।
Published on:
09 Mar 2020 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
