17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनेजर ने उठाया हाथ तो वर्कर ने किया नॉकआउट, देखें वायरल वीडियो

Manager Learns His Lesson: कई मैनेजर ऐसे होते हैं जो अपने वर्कर्स के साथ बुरा बर्ताव करते हैं। पर ऐसे मैनेजर्स को कई बार अपनी हरकतों का सबक भी मिलता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर के साथ, जो अपनी कंपनी के वर्कर पर हाथ उठाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
worker_knocks_out_his_manager

Worker knocks out his manager

दुनियाभर में कई कंपनियाँ ऐसी होती हैं जहाँ के मैनेजर कंपनी के वर्कर्स के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते। ऐसे मैनेजर कंपनी के वर्कर्स से बदसलूकी करते हैं और ऐसे में वर्कर्स भी इन मैनेजर को पसंद नहीं करते। मैनेजर का कंपनी में पद ऊंचा होने की वजह से एक वर्कर कुछ कर नहीं पाता। पर कई बार कई मैनेजर कुछ ऐसा कर देते हैं कि वर्कर्स उस बर्ताव को सहन नहीं कर पाते और मैनेजर को सबक सिखा देते हैं। ऐसा ही कुछ एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर के साथ हुआ जिसे अपनी कंपनी के एक वर्कर पर हाथ उठाने पर करारा सबक मिला।


मैनेजर ने वर्कर पर उठाया हाथ

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक कंस्ट्रक्शन साइट दिखाई गई है जहाँ पर 2 वर्कर्स खड़े होते हैं और उनका मैनेजर भी। मैनेजर एक वर्कर से बदसलूकी करता है और उसके काफी करीब जाकर उसे टॉन्ट करता है। ऐसे में वर्कर उसे धक्का देता है तो मैनेजर उसे एक घूंसा मार देता है।

वर्कर ने किया मैनेजर को नॉकआउट

मैनेजर के घूंसा मारने के बाद वर्कर को गुस्सा आ जाता है। वर्कर लगातार 4 घूंसे मारकर मैनेजर को नॉकआउट कर देता है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है जिसे नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- शेर को परेशान करना शख्स को पड़ा भारी, देखें वायरल वीडियो