
Viral Video
नई दिल्ली। रविवार की दोपहर को टैको बेल आउटलेट के सामने अचानक एसयूवी ( SUV Car ) में से आग की लपटें निकलने लगी। लेकिन गनीमत ये रही कि उस वक़्त वहां पुलिस अधिकारी कीथ ओलेर मौजूद थे जिन्होंने कार को रेस्तरां ( Restaurant ) से दूर धकेलकर इमारत में आग लगने से बचा लिया।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्टों के अनुसार अधिकारी ओलेर जलती हुई कार को धक्का देने में सक्षम थे क्योंकि आग वाहन से रेस्तरां के निचले हिस्से तक फैल गई थी। ऐसे में उन्होंने अक्लमंदी का परिचय देते हुए एसयूवी ( SUV ) को खुली पार्किंग में तक ले लाने के लिए पुलिस कार का उपयोग किया।
कुछ देर बाद स्टाफ़र्ड फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने के लिए पहुंचा। स्टाफ़र्ड पुलिस द्वारा सोशल मीडिया ( Social Media ) पर साझा की गई घटना का एक वीडियो वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। वीडियो में पुलिस वाले को अपनी कार का उपयोग करते हुए एसयूवी को आगे बढ़ाते देखा गया।
वीडियो शेयर करते हुए पुलिस ( Police ) विभाग लिखा, "अधिकारी ओलेर तुरंत टाको बेल पहुंचे और जलती हुई कार ( Car ) को आगे बढ़ा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस आपात स्थिति में पुलिस वाले की बहादुरी देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
Published on:
30 Apr 2020 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
