7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रेस्टोरेंट के नजदीक खड़ी कार से निकलने लगीं आग की लपटें, पुलिस ने अक्लमंदी दिखाते हुए टाला बड़ा हादसा

पुलिस वाला रेस्टोरेंट ( Restaurant ) के बाहर खड़ी जलती हुई कार ( Car ) को धकेलकर इसलिए दूर ले गया जिससे कि कोई बड़ा हादसा न हो सकें।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Apr 30, 2020

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। रविवार की दोपहर को टैको बेल आउटलेट के सामने अचानक एसयूवी ( SUV Car ) में से आग की लपटें निकलने लगी। लेकिन गनीमत ये रही कि उस वक़्त वहां पुलिस अधिकारी कीथ ओलेर मौजूद थे जिन्होंने कार को रेस्तरां ( Restaurant ) से दूर धकेलकर इमारत में आग लगने से बचा लिया।

किस्मत ऐसी कि एक ही दिन में जीती दो लॉटरी, इनाम में मिले 15 करोड़

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्टों के अनुसार अधिकारी ओलेर जलती हुई कार को धक्का देने में सक्षम थे क्योंकि आग वाहन से रेस्तरां के निचले हिस्से तक फैल गई थी। ऐसे में उन्होंने अक्लमंदी का परिचय देते हुए एसयूवी ( SUV ) को खुली पार्किंग में तक ले लाने के लिए पुलिस कार का उपयोग किया।

कुछ देर बाद स्टाफ़र्ड फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने के लिए पहुंचा। स्टाफ़र्ड पुलिस द्वारा सोशल मीडिया ( Social Media ) पर साझा की गई घटना का एक वीडियो वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। वीडियो में पुलिस वाले को अपनी कार का उपयोग करते हुए एसयूवी को आगे बढ़ाते देखा गया।

गिलहरी ने किया बिल्ली की नाक में दम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो शेयर करते हुए पुलिस ( Police ) विभाग लिखा, "अधिकारी ओलेर तुरंत टाको बेल पहुंचे और जलती हुई कार ( Car ) को आगे बढ़ा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस आपात स्थिति में पुलिस वाले की बहादुरी देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।