24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस का बेजुबां झेल रहें कहर, पालतु जानवरों को गोली से उड़ा रहे मालिक

Corona Virus in China : चीन के अलग-अलग क्षेत्रों में मिले पालतु जानवरों के शव वायरस के डर से मालिक ले रहे हैं जानवरों की जान

less than 1 minute read
Google source verification
bodies.jpg

Corona Virus in China

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अब दुनिया भर में फैल चुका है। जानवरों से होने वाली इस बीमारी से लोग इतने खौफजदा है कि वो इसकी सजा बेजुबां जीवों को दे रहे हैं। हाल ही में चीन की सड़कों पर पालतु जानवरों (pets) की ढ़ेर सारी लाशें मिली हैं। बताया जाता है कि उनके मालिक ने ही उन्हें गोली मारकर फेंक दिया है।

यौन शोषण पर राष्ट्रपति का शर्मनाक बयान, कहा गंदी शक्ल वाले मर्दों पर महिलाएं लगाती हैं आरोप

एक विदेशी पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सड़कों पर पालतू जानवरों के शव (dead bodies) मिल रहे हैं। लोग उन्हें मारकर गलियों में फेंक दे रहे हैं। इसमें ज्यादातर कुत्ते और बिल्ली हैं। लोगों का दावा है कि इनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए जिसके चलते इन्हें मारा गया है।

मालूम हो कि चीन के हेबई प्रांत के तियानजिन शहर में फ्लैट के बाहर गलियों में कुत्तों (dogs) को पाया गया है। इसके अलावा शंघाई में पांच बिल्लियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया। वायरस के डर से इस तरह जानवरों की हत्या किया जाना वाकई सोच का विषय है।