
Corona Virus in China
नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अब दुनिया भर में फैल चुका है। जानवरों से होने वाली इस बीमारी से लोग इतने खौफजदा है कि वो इसकी सजा बेजुबां जीवों को दे रहे हैं। हाल ही में चीन की सड़कों पर पालतु जानवरों (pets) की ढ़ेर सारी लाशें मिली हैं। बताया जाता है कि उनके मालिक ने ही उन्हें गोली मारकर फेंक दिया है।
एक विदेशी पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सड़कों पर पालतू जानवरों के शव (dead bodies) मिल रहे हैं। लोग उन्हें मारकर गलियों में फेंक दे रहे हैं। इसमें ज्यादातर कुत्ते और बिल्ली हैं। लोगों का दावा है कि इनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए जिसके चलते इन्हें मारा गया है।
मालूम हो कि चीन के हेबई प्रांत के तियानजिन शहर में फ्लैट के बाहर गलियों में कुत्तों (dogs) को पाया गया है। इसके अलावा शंघाई में पांच बिल्लियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया। वायरस के डर से इस तरह जानवरों की हत्या किया जाना वाकई सोच का विषय है।
Published on:
03 Feb 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
