20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CoronaVirus की दहशत: जब टॉयलेट पेपर के लिए भिड़ गई औरतें, एक दूसरे के बाल पकड़ कर की पिटाई

टॉयलेट पेपर खरीदने गई महिलाओं के बीच लड़ाई Soical Media पर वायरल हुआ वाडियो

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Mar 08, 2020

corona_virus_women_fighting_over_tissue_paper.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (coronavirus) ने पूरी दुनिया में आतंक फैला रखा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस भायानक वायरस ने अब तक 3500 लोगों की जान ले ली है। इस बिमारी से बचने के लिए डॉक्टर ने लोगों से सॉफ सफाई से रहने की अपील की है। जिसके चलते लोग इससे बचने के लिए साफ-सफाई का पहले से कहीं ज्यादा ध्यान रख रहे हैं और ज्यादा मात्रा में हैंड वॉश और टॉयलेट पेपर खरीद रहे हैं।

लोगों के अधिक मात्रा में हैंड वॉश और टॉयलेट पेपर खरीदने की वजह से बाजार में इनकी किल्लत हो रही है।हाल ही इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।जिसमें औरतें टॉयलेट पेपर के लिए लड़ती (Women Fighting Video ) नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर में दिख रही है लोगों को कोरोना वायरस के खात्मे की उम्मीद! जानें क्या हैं इसमें खास

दरअसल, ये वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलिया (australia) के सिडनी शहर का है।ऑस्ट्रेलिया में कोरोना (coronavirus) के अब तक 70 से ऊपर मामले सामने आ चुके हैं। जिसके चलते पूरे देश में डर का माहौल है। लोग बड़ी तादाद में टॉयलेट पेपर खरीद रहे हैं। जिसके चलते देश में टॉयलेट पेपर की कमी आ गई है। हाल ही इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। जिसमें महीलाएं टॉयलेट पेपर के लिए आपस में लड़ रही हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिलाएं एक-दूसरे के ऊपर चिल्ला रही हैं और इस दूसरे के बाल को पकड़ कर लड़ रही हैं।

दुनिया का इकलौता ‘भूतिया घर’ जो लोगों को आता नहीं नजर, देखने को हर कोई बेताब

बता दें ये झगड़ा टॉयलेट पेपर से भरी एक ट्रॉली को लेकर हुआ था। एक महिला टॉयलेट पेपर से भरी ट्रॉली लेकर खड़ी हुई है तभी उसके पास दूसरे महिला आती है और उससे कुछ पैकेट मानने लगती है। लेकिन पहली महिला उसे देने से इंकार कर देती है। इसके बाद दोनों आपस में लड़ने लगती हैं।