19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air pollution: जो काम सरकारें सालों में ना कर सकी, कोरोना वायरस ने उसे कुछ ही दिनों में कर दिया

140 से अधिक देशों में फैल चुका है Coronavirus Coronavirus से वायु प्रदूषण (air pollution) घटा है

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Mar 18, 2020

coronavirus_lockdown_leads_to_decline_in_air_pollution_.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया डरी हुई है। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। लाखों लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हैं। 6500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। चीन के वुहान शहर में जन्मा कोरोना अबतक 140 से अधिक देशों में फैल चुका है। लेकिन कुछ देशों में इसने तबाही मचा रखी है। ऐसा ही ऐक देश है इटली। इटली, चीन के बाद दूसरे नंबर का देश हो चुका है, जहां प्रभावित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। WHO के अनुसार यहां 28 हजार मामले आ चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए यहां के लोग रात 8 बजे बजाने लगते हैं अपने घरों के बर्तन, वजह कर देगी हैरान

लोगों ने खुद को कर लिया है Lockdown

यहां के लोगों ने खुद को अपने अपने घरों में कैद कर लिया है।रेलेवे स्टेशन से लेकर हवाई अड्डे तक खाली पड़े हैं। इटली की सरकार ने सिनेमा हॉल से लेकर जिम, मॉल, स्कूल, कॉलेज तक बंद करवा दिए हैं। जिससे लोगों का बाहर जाना बंद हो गए है।इटली (Italy) में एक तरफ कोरोना वायरस (coronavirus) का कोहराम मचा हुआ है तो दूसरी ओर एक अच्छी खबर भी सामने आई है।

कोरोना का खौफ: बुजुर्ग पिता ने खुद को घर में किया कैद, जुगाड़ से की बात

सुधर रहा है Air pollution

दरअसल, हाल ही में दिखी सैटेलाइट (Copernicus Sentinel-5P )इमेज से पता चला कि यहां वायु प्रदूषण (air pollution) घटा है। यहां के कई शहरों में भीड़ न होने से यहां की नहरों का पानी साफ हो गया है।हवा पहले से बहुत बेहतर हो गई है। लोगों के घरों से ना निकले की वजह से यहां ट्रांसपोर्ट लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसके चलते हवा में नाइट्रोजन ऑक्साइड, ओजोन, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और मीथेन गैस की मात्रा में गिरावट आई। इसकी वजह से यहां के वातारावरण में काफी बदलाव देखने को मिला है। बता दें जिन देशों में कोराना का संक्रमण देखने को मिल रहा है वहां के वायु प्रदूषण में सुधार देखने को मिल रहा है। जो की एक अच्छी बात है