
नई दिल्ली। लॉकडाउन 2.0 (Lockdown 2.0) को खत्म होने में अभी एक सप्ताह बाकी है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार यानी 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में पीएम मोदी (Pm Modi) कोरोना वायरस से निपटने के तरीकों के साथ-साथ 3 मई तक लागू हुए लॉकडाउन को कैसे समाप्त किया जाए। इन सब विषयों पर बात करने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण की स्थिति और नए कंटेनमेंट जोन बनने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की जाएगी।
बता दें PM मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ कल सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। इस कॉन्फ्रेंसिंग में सराकर 3 मई के बाद क्या करेगी इस पर चर्चा की जाएगी।
Updated on:
27 Apr 2020 09:02 am
Published on:
26 Apr 2020 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
