
Nikah
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। फिलहाल पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा फेज चल रहा है जो कि 31 मई को समाप्त होगा। ऐसे में लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की सख्त मनाही है।
देशभर में लागू लॉकडाउन ( Lockdown ) के कारण जब दूल्हा- दुल्हन को एक-दूसरे के राज्य जाने की अनुमति नहीं मिली, तो उन्होंने अपने-अपने राज्यों की सीमा पर ही निकाह कर लिया। उत्तराखंड के टिहरी में कोठी कालोनी के मोहम्मद फैसल का निकाह उत्तर प्रदेश में बिजनौर ( Bijnor ) के नगीना की आयशा से बुधवार को होना तय हुआ था।
दुल्हन के परिवार ने बताया कि बुधवार को बारात आनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण बारात को उत्तर प्रदेश में आने की इजाजत ही नहीं मिल सकी, मगर दोनों परिवार ( Family ) तयशुदा वक़्त पर ही शादी करना चाहते थे। ऐसे में हमने यह तरकीब निकाली।
इसके लिए प्रशासन से इजाजत लेकर दोनों राज्यों की सीमा ( Border of States ) पर निकाह पढ़ा गया, उन्होंने बताया कि निकाह के वक़्त दोनों राज्यों की पुलिस ( Police ) भी मौजूद रही। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर हर कोई इस निकाह की तारीफ कर रहा है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,12,359 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,609 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है।
अभी तक 3,435 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 45,300 मरीज इस बीमारी को शिकस्त देने में कामयाब रहे। मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है, जो कि 40.31 फीसदी पर पहुंच गया है। हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं।
Published on:
22 May 2020 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
