24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक कपल ने दिखाई दरियादिली, शादी के खर्चे का पैसे का एक हिस्सा मुख्यमंत्री कोष में किया दान

इस मुसीबत की दौर में ओडिशा ( Odisha ) के जगतसिंहपुर के रहने वाले एक कपल ( Couple ) ने समाज और देश के सामने जो उदाहरण पेश किया है उसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा हैं।

2 min read
Google source verification
Couple

Couple

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट रहा है। इस मुश्किल घड़ी में हर शख्स अपनी तरफ से लोगों की मदद करने में लगा हैं। ओडिशा के जगतसिंहपुर के रहने वाले एक कपल ने समाज और देश के सामने जो उदाहरण पेश किया है वो वाकई तारीफ के लायक है।

कोरोनावायरस महामारी के वक़्त एक कपल ( Couple ) ने अपनी शादी बेहद ही साधारण ढंग से इसलिए की ताकि वो समारोह में आने वाले खर्चें का एक हिस्सा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर सके, उनके इस नेकी के पीछे का सीधा सा मकसद था कि वो इस बुरे दौर में किसी तरह लोगों की सहायता कर पाए।

नेशनल स्टैटिसटिक्स का दावा, 65 साल से कम उम्र के लोगों को कोरोना से मौत का 34 गुना कम खतरा

एक खबर के मुताबिक दूल्हा ज्योति रंजन स्वैन ने कहा कि दोनों परिवारों ने शादी को शानदार तरीके से करने की योजना बनाई थी लेकिन कपल ने आपसी तालमेल दिखाते हुए अपनी शादी को बेहद ही साधारण तरीके के साथ सम्पन्न करने का फैसला किया, जो कि उनका निजी निर्णय था।

इस नए शादीशुदा जोड़े ने राज्य ( State ) के राहत कोष में 10,000 रुपये ( Rupees ) दान के रूप दिए। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत ( India ) में लॉकडाउन ( Lockdown ) के बावजूद कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के मामले बेहद तेजी से बढ़े है।

इसलिए देश में लॉकडाउन ( Lockdown 4.0 ) जारी रहेगा। यह खबर ( News ) लिखे जाने तक भारत में COVID-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 78,003 पर पहुंच गया है। वहीं कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना की वजह से कैलेगरी चिड़ियाघर में हुई बांस की कमी, कनाडा से चीन भेजे जाएंगे दो पांडा

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,722 नए मरीज़ मिले हैं और 134 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना ( Corona ) को अब तक 26,235 मरीज़ मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 33.63 प्रतिशत हो गया है।