
Covird Crows
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से पूरी दुनिया में भयंकर तबाही मची हुई है। इस वायरस से बचने के लिए तमाम देश अपनी पुरजोर कोशिश कर रहे है मगर यह सभी इंतेजाम नाकाफी साबित हो रहे है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे कारगर तरीका माना गया कि इस बीमारी को कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोका जा सकें।
आज हम इसी नाम से मिलते-जुलते कौवों ( Crows ) की एक ऐसी प्रजाति के बारे में बताएंगे जो बेहद ही चालाक किस्म की होती है। कौवे ( Crows ) को किसी भी परिस्थिति में ढलने में सबसे सक्षम पक्षी ( Birds ) माना जाता है। आइए जानते हैं इन कौवों के बारे में...
कोविर्ड ( Covird ) नामक प्रजाति ( Species )से ताल्लुक रखने वाले कौवे सबसे ज्यादा होशियार होते हैं। इस प्रजाति में नीलकंठ, मीना और पहाड़ी कौवे भी शामिल हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि यह किसी भी परिस्थिति में अपना सामंजस्य आसानी से बैठा लेते हैं।
विशेषज्ञों के द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक ये कौवे बहुत ही चतुराई से काम लेते हैं। अमूमन बंदर, लंगूर और इंसानों के दिमाग में न्यूकारटिक्स पाया जाया जाता है। जिसकी वजह से इन सभी को होशियार माना जाता है। मगर कोविर्ड प्रजाति के कौवों के दिमाग में न्यूरोन पाए जाते हैं, जो इन्हें अधिक दिमाग वाला बनाते है।
कोविर्ड ( Covird ) प्रजाति अपने इसी दिमाग के बलबूते किसी भी मुश्किल परिस्थिति में ढ़लने में सक्षम रहती हैं। ऐसा नहीं कि यह कौवे ही इस तरह के कामों में ज्यादा माहिर होते है, बल्कि विशेषज्ञों के मुताबिक आसाधरण काम करने वाले केवल यही अकेले पक्षी नहीं हैं।
Published on:
26 Mar 2020 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
