29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह चलता है दिन और रात का चक्र, स्पेस में कैद हुआ खूबसूरत वीडियो

Day-Night View Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दिन और रात के खूसूरत सफर को कैद किया हुआ है। इस वीडियो में दिखाया गया कि पृथ्वी से और स्पेस से दिन और रात का ये अंतर कैसा नजर आता है।

2 min read
Google source verification
day_and_night_view_video_of_different_perspectives_know_how_to_happen_morning_and_evening.png

हम सब रोजाना अपनी जिंदगी में दिन और रात को एक्सपीरियंस करते हैं। जब दिन होता है तो सुबह उठने से लेकर सारे दिन के सारे काम निपटाए जाते हैं। जबकि रात को सोने के लिए माना जाता है। लेकिन इसे एक्सपीरियंस करना और टाइम लैप्स के जरिये देखना इन दोनों में काफी अंतर है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें स्पेस से दिन और रात के खूसूरत सफर को कैद किया हुआ है। इस वीडियो में दिखाया गया कि पृथ्वी से और स्पेस से दिन और रात का ये अंतर कैसा नजर आता है।

बता दें कि दिन और रात को आपस में बांटने वाले लाइन को टर्मिनेटर या ट्वाइलाइट ज़ोन कहते हैं। जो एक चलती हुई रेखा है। यह किसी ग्रह पिंड के दिन के उजाले वाले हिस्से और अंधेरी रात के हिस्से को बांटती है। जाहिर है कि टर्मिनेटर को किसी ग्रह या चंद्रमा के उन बिंदुओं के स्थान के रूप में परिभाषित किया जाता है जहां उसके मूल तारे के केंद्र से होकर गुजरने वाली रेखा छूती है। वीडियो में इसी रेखा को सेंटर में रखकर दिन और रात का ये मनमोहक वीडियो कैद किया गया।

यह वीडियो अलास्का का है, जहां पोलर रीजन में सूरज के उगने से डूबने फिर डूबने से उगने तक के सफर को कैद हकिया गया है। हालांकि इस जगह पर 6 महीने तक रात नहीं होती है। ऐसे में रात और दिन का होना वो भी बिना सूरज के डूबे लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है। यहां लोग अपने हिसाब से अपनी दिनचर्या को जीते हैं।

यह भी पढ़े - पहली बार फ्रिंज हेयरस्टाइल में दिखाई दिया शेर, वायरल हुईं 'हैंगहैंग' की तस्वीरें


इसमें एक वीडियो नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से कैद किया गया। धीरे-धीरे रोशनी से अंधेरा होने के इस वीडियो को भी लाखों बार देखा जा चुका है। इस टाइम लैप्स को नासा के Earth Science and Remote Sensing Unit ने रिकॉर्ड किया। ऑर्बिट के साथ चल रहे सैटेलाइट ने ये खूबसूरत नजारा रिकॉर्ड किया।

यह भी पढ़े - अफ्रीका के शराबी जानवर, यहां हाथी से बंदर तक नशे में रहते हैं टुन्न! देखें वीडियो