
Park
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने पूरी दुनिया में भयकंर तबाही मचाई हुई है। इसलिए ज्यादातर देशों में लॉकडाउन किया गया है, ताकि इस खतरनाक वायरस के तेजी से बढ़ते प्रकोप को कम किया जा सके। कोरोना से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गई है।
सोशल मीडिया पर इस बीच न्यूयॉर्क ( New York ) राज्य के ब्रुकलिन की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जो कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सरकार ने यहां पर लॉकडाउन में थोड़ी सी रियायत क्या दी लोग पहले वीकेंड पर बड़ी संख्या में डोमिनो पार्क में इकठ्ठा हो गए।
हालांकि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) को कायम रखने के लिए पहले से ही बड़े घेरे बनाए गए थे। लेकिन इन घेरों में लोग अपने परिवार समेत बैठे दिखे। ऐसे में मेडिकल एक्सपर्ट्स ( Medical Expert ) अभी भी लोगों के बाहर निकलने पर चिंता जता रहे हैं।
स्पेन ( Spain ) में भी हालत अभी पूरी तरह काबू में नहीं है। इसके बावजूद यहां भी लोग घूमने-फिरने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। पेरिस में भी सीन नदी के किनारे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इन जगहों पर लोगों की भारी भीड़ देखकर कई लोग हैरान हैं।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इन तस्वीरों को देखने के बाद कई यूजर लोगों पर भड़के हुए हैं तो कई इनका समर्थन करते भी दिखे। कुछ यूजर्स ने लिखा कि लंबे लॉकडाउन ( Lockdown ) में अपने परिवार के साथ घरों से बाहर निकलना वाकई शानदार हैं।
आपको बता दें कि अमेरिका ( America ) में कोरोना ( Corona ) के 15 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं। वहीं फ्रांस ( France ) में 1 लाख 79 हजार लोग कोरोना की चपेट में हैं। लेकिन लोग फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) की अनदेखी कर रहे हैं।
Published on:
18 May 2020 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
