
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो (DMRC) अपने यात्रियों को आखिरी छोर तक सुविधा देने के लिए उनके गंतव्य तक ई-रिक्शा ( e-rickshaw ) की सुविधा देने जा रही है। ये सुविधा 20 मार्च से शुरू होगी। हालांकि ये सुविधा सभी मेट्रो (metro stations ) पर नहीं मिलेगी। दिल्ली के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों (metro stations )से ही ई-रिक्शा की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 17 मेट्रो स्टेशनों (metro stations ) पर लगभग 800 ई-रिक्शा एक लाख से अधिक यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा दे रहे थे। लेकिन अगले महिने से ऐसे सुविधा वाले मेट्रो स्टशनों (Metro Stations) की संख्या 29 हो जाएगी।इसके साथ ही संचालित हो रहे ई-रिक्शा की संख्या 700 से बढ़कर 1000 से अधिक हो जाएगी
बता दें DMRC ने अलग-अलग मेट्रो रूट्स ईटीओ मोटर्स गोयनका इलेक्ट्रिक मोटर व्हिकल प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है। इस कंपनी के CEO बीजू मैथ्यूज ने बताया कि दिल्ली मेट्रो इस योजना के तहद 5000 ई रिक्शा लाने वाली है।
वहीं दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने किराए पर बात करते हुए बताया कि पहले 2 किमी के लिए 10 रुपये का किराया रखा गया है। उसके बाद के प्रत्येक किलोमीटर के लिए 5 रुपये के हिसाब से किराए में बढोत्तरी कि जाएगी।
उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा बुक करने के लिए स्मार्ट ऐप भी बन चुका है। इसकी मदद से यात्री वाहन बुक कर सकते हैं और अपनी सवारी के लिए डिजिटल रूप से भुगतान भी कर सकते हैं।
Updated on:
20 Feb 2020 10:15 am
Published on:
20 Feb 2020 08:29 am

बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
