23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप जानते हैं एक ट्रेन को बनाने में कितना आता है खर्च, सिर्फ इंजन की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है, क्योंकि रोजाना बड़ी तादाद में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। समर वेकेशन में तो ये संख्या औ भी बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते है कि एक ट्रेन को बनाने में कितना खर्च आता है, महज के इंजन की कीमत ही आपको चौंका देगी।

2 min read
Google source verification
Do You Know Price Of Train How Much It Cost To Buy Indian Railways

Do You Know Price Of Train How Much It Cost To Buy Indian Railways

सुगम और सुविधान होने की वजह से देशभर में करोड़ों लोग रोजाना यात्रा के लिए रेल का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि रेल को भारत की लाइफ लाइन भी कहा जाता है, क्योंकि गरीब से लेकर अमीर तक हर कोई यात्रा के लिए ट्रेन से सफर जरूर करता है। खास तौर पर समर वेकेशन के दौरान रेल यात्रियों की संख्या में और भी इजाफा हो जाता है। इसकी वजह है कि, भारतीय रेलवे नेटवर्क देश के कोने कोने में फैला है। कम दूरी हो या फिर ज्यादा ट्रेन की पहुंच ज्यादातर इलाकों में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ट्रेन को बनाने में कितना खर्च जाता है। सिर्फ एक इंजन की कीमत जानकर ही आप चौंक जाएंगे। आइए जानते कि आखिर एक ट्रेन कितने में बनती है।

जिन इलाकों में सड़कें नहीं है, वहां भी रेल की पटरियां मौजूद है। इसके अलावा अगर लंबी दूरी तय करना हो, तो उसके लिए ट्रेन में आराम से सोकर जाने की व्यवस्था होती है।यही वजह है कि, ट्रेन में सफर करना लोगों की प्राथमिकता होती है। अगर उन्हें समय की कमी नहीं है तो लोग ट्रेन के सफर को ही प्रेफर करते हैं।

दरअसल जब भी बाजारों में कोई नई कार या टू व्हीलर आता है तो लोग उसके फीचर से लेकर उसकी कीमत तक जानने में अपनी रुचि दिखाते हैं। ऐसे में जरा सोचिए कि जिस ट्रेन में आप सफर करते हैं उसकी कीमत कितनी होगी? एक ट्रेन को बनाने में आखिर कितना पैदा खर्च होता होगा?

यह भी पढ़ें - रेलवे ने दी चेतावनी, अब ज्यादा सामान लेकर यात्रा करने पर देना पड़ेगा भारी जुर्माना

चलिए रहस्य से पर्दा उठा ही देते हैं। ट्रेन के हर कोच और इसकी सुविधा के मुताबिक उसकी कीमत तय की जाती है। ऐसे में जनरल बोगी, स्लीपर और एसी कोच के दाम अलग-अलग होते हैं।

जनरल पैसेंजेर ट्रेन की कीमत - करीब पचास से साठ करोड़ रुपए जाती है। ये बाकी ट्रेन से कम है, क्योंकि पैसेंजर ट्रेन में सुविधाएं भी कम होती हैं।


एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत - इस ट्रेन में करीब 24 कोच होते हैं, उसकी कीमत अलग है। एक्सप्रेस ट्रेन के हर कोच को बनाने में करीब दो करोड़ की लागत आती है। ऐसे में हर कोच के हिसाब से इसकी कीमत बैठती है 48 करोड़ रूपए तक आती है।

इंजन की कीमत सबसे ज्यादा
वहीं अगर इसके इंजन की कीमत जोड़ दें, तो दाम और बढ़ जाएंगे। ट्रेन के सबसे महंगे हिस्सा होता है उसका इंजन। एक इंजन की कीमत करीब बीस करोड़ होती है।

यह भी पढ़ें - Indian Railways ने 211 ट्रेनें की कैंसिल, यात्रा से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट