
Viral Photo
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से पूरी दुनिया सहमी हुई है। इस वायरस का कोई इलाज नहीं है, ऐसे में लोगों से घरों में बंद रहने की अपील की गई है। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी डॉक्टर्स और नर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया ( Social Media ) पर पिछले दिनों एक फोटो ने खूब सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया पर किए गए दावे के मुताबिक ये फोटो एक कपल की है जो कि कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज कर रहे हैं और प्रोटेक्टिव सूट गियर में नजर आए रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं और उनके बीच के इस भावुक पल ने दुनियाभर के लोगों को अंदर तक हिला दिया है। इस तस्वीर को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रमन ने शेयर किया है। फोटो में दावा किया गया है कि प्रोटेक्टिव गियर पहनने की वजह ये कपल एक-दूसरे को सिर्फ छू सकते हैं।
इंटरनेट पर इस फोटो को देखकर यूजर्स काफी भावुक हो गए हैं। कई लोगों ने हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स की उनके काम के प्रति दिखाई दे रहे जज्बें की सराहना भी की है। इसे वायरल फोटो को न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल की बताया जा रहा है। कपल एक ही अस्पताल में सर्विस दे रहा है।
इसके बाद दोनों एक-दूसरे से अलग रहते हैं, ताकि अगर उनमें से कोई भी संक्रमित है तो संक्रमण दूसरे को ना हो। ये कपल सूट पहनकर एक दूसरे को छू पाते हैं। कई लोगों ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए ये अपनी जान जोखिम में डाल रहे। ऐसे में हमें अपने घर में रहकर इनकी सहायता करनी चाहिए।
Published on:
10 Apr 2020 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
