1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीढ़ की हड्डी में घुस गया भयानक कीड़ा, महिला के शरीर में होने लगे ऐसे बदलाव, देख डॉक्टर भी हुए हैरान

35 वर्षीय इस फ्रांसीसी महिला का कहना है कि, उसे पिछले तीन महीनों से चलने में मुश्किल हो रही थी और वो बार-बार गिर जाती थी।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 19, 2018

doctor finds out woman has dog tapeworm lodged in her spine

रीढ़ की हड्डी में घुस गया भयानक कीड़ा, महिला के शरीर में होने लगे ऐसे बदलाव, देख डॉक्टर भी हुए हैरान

नई दिल्ली। जब एक महिला को डॉक्टरों ने बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी में एक कीड़े ने घर बना लिया है तो उसके पैर कांपने लगे। यूं तो कभी-कभी शरीर में ऐसे कुछ परजीवी हमारे शरीर में जाने-अनजाने दाखिल हो जाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता। ऐसे कई केस हमें आए दिन देखने सुनने को मिलता है।आज एक और ऐसा ही केस आपको बताने जा रहे हैं जो आपको भी बहुत हैरान कर देगा। 35 वर्षीय इस फ्रांसीसी महिला का कहना है कि, उसे पिछले तीन महीनों से चलने में मुश्किल हो रही थी और वो बार-बार गिर जाती थी। जब उसकी रीढ़ का एमआरआई किया गया तो पता चला कि एक खरतनाक जीव उसकी रीढ़ की हड्डी में छिपकर बैठा है ये परजीवी आमतौर पर कुत्तों में पाया जाने वाला एक टेपवॉर्म होता है।

dog tapeworm lodged in her spine" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/19/dog_3124415-m.jpg">

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस से आए मामले में सामने आया है पिछले तीन महीनों से उसकी रीढ़ की हड्डी में टैपवार्म है। इसी के कारण उसे चलने में काफी दिक्कत हो रही थी। महिला ने बताया कि वह केवल अपने पालतू बिल्ली, घोड़ों और मवेशियों के संपर्क में आई थी, इसलिए वैज्ञानिकों को भी हैरानी थी कि ये परजीवी उसके शरीर में दाखिल कैसे हुआ जो सिर्फ कुत्तों में ही पाया जाता है। महिला का इलाज हुआ और उसकी सर्जरी में जीव को डॉक्टर सफलतापूर्वक हटाने में कामयाब भी रहे, अध्ययन करते समय echinococcus granulosus नाम का जीव पाया गया, जो आमतौर पर मनुष्यों में नहीं मिलता है। इस तरह के टेपवॉर्म संक्रमण का कारण बन सकता है जो यकृत और फेफड़ों में सिस्टिक घावों का कारण बन सकता है, और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र और हड्डियों को भी नुक्सान पहुंचा सकता है। दुर्भाग्यपूर्ण महिला का एंटीपारासिटिक दवा के साथ इलाज किया गया और उसे पूरी तरह से ठीक किया गया आज वो खुद के पैरों पर खड़ी है।