
आनंद से शादी को लेकर सोनम ने किया यह बड़ा खुलासा, शायद ही किसी को पता हो यह सीक्रेट
नई दिल्ली। हाल ही में आई फिल्म‘वीरें दी वेडिंग’ बॉक्स आॅफिस पर हिट साबित हुई। चार दोस्तों की कहानी के ऊपर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया स्टारर इस फिल्म ने महज तीन दिनों के अंदर ही अपना बजट निकालने में कामयाब रही। फिल्म में सभी के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।
फिल्म की इस सफलता के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर हाल ही में अपनी शादी को लेकर एक अहम खुलासा किया है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। यह वीडियो इसलिए खास है क्योंकि इसमें सोनम ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी करने की वजह बताई है।
जैसा कि आप जानते ही हैं कि सोनम को फैशन से काफी लगाव है। उन्हें अपने लुक को लेकर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद है। सोनम को अगर फैशन फ्रकी कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। हाल ही में सोनम ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, उन्हें फैशन से जितना लगाव है उतना किसी और को नहीं है।
इसके अलावा उन्होंने अपनी इस बातचीत में आनंद आहूजा को टैग करते हुए कहा कि, उन्होंने आनंद से शादी इसलिए की क्योंकि वह फैशन और रिटेल की दुनिया से जुड़े हुए हैं।
बता दें,सोनम कपूर 8 मई, 2018 को बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गई। साल की सबसे बड़ी शादियों में सोनम की यह शादी भी शुमार है। उनकी शादी की चर्चा कई दिनों तक मीडिया में बनी रही। इस शादी में कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की और जमकर मस्ती भी की जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई थी।
Published on:
19 Jul 2018 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
