scriptकोरोना का इलाज कर रही भारतीय डॉ. को अमेरिका में मिला सम्मान, गाड़ियों के काफिले के साथ लोगों ने किया सैल्यूट | Doctor treating corona patients gets special thanks from people | Patrika News

कोरोना का इलाज कर रही भारतीय डॉ. को अमेरिका में मिला सम्मान, गाड़ियों के काफिले के साथ लोगों ने किया सैल्यूट

Published: Apr 22, 2020 01:53:49 pm

Submitted by:

Piyush Jayjan

डॉ. उमा मधुसूदन ( Dr Uma Madhusudan ) अमेरिका के दक्षिणी विंडसर अस्पताल में कई कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रही है, उनके काम की हौसलाफजाई के लिए यहां की स्थानीय पुलिस, पड़ोसी और लोकल फायरमैन ने उनके घर के सामने जाकर उन्हें खास अंदाज में शुक्रिया कहा।

Viral video

Viral Video

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के मरीजों को ठीक करने के लिए डॉक्टर्स चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। भारतीय मूल की अमेरिकी डॉक्टर उमा मधुसूदन के सम्मान में उनके घर के सामने से सौ गाड़ियों का काफिला के साथ उन्हें बड़ी ही खास अंदाज में सलामी दी गई।

डॉक्टर उमा मधुसूदन ( Dr Uma Madhusudan ) को यह खास सम्मान इसलिए दिया गया क्योंकि मुश्किल वक्त में भी वो बेफिक्र होकर लोगों का इलाज करने में लगी हैं। इस वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

एक शख्स ने शादी करने के लिए 850 किलोमीटर चलाई साइकिल, फिर भी अरमानों पर फिरा पानी

डॉक्टर उमा अमेरिका ( America ) में अपने घर के सामने खड़ी थीं, इसी बीच सबसे पहले एक काले रंग की एसयूवी उनके पास आकर खड़ी होती है। कार से एक आदमी निकलता है और एक पोस्टर वहां पर लगा देता है। इस पोस्टर पर लिखा है डॉक्टर उमा की पहचान साउथ विंडसर के अनसंग हीरो के रूप में की गई है।

https://twitter.com/_AdilHussain/status/1252538926637572097?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद एक-एक कर गाड़ियों का काफिला गुजरता है और उसमें बैठे लोग डॉक्टर उमा को सैल्यूट करते हैं। डॉ. उमा को सम्मान देने वाली 100 गाड़ियों के काफिले में पुलिस ( Police ) की गाड़ी, फायर ब्रिगेड ( Fire Brigade ) की गाड़ी और प्रशासनिक गाड़ियां भी मौजूद थीं।

घोड़े के साथ मज़ाक पड़ा महंगा, पड़ी ऐसी दुलत्ती मुंह के बल नीचे गिरा शख्स…देखें वायरल वीडियो

इस दौरान काफिले में मौजूद हर एक गाड़ी के सायरन बजते रहे और लाइट ( Light ) भी ब्लिंग करती रही। ये वीडियो ( Video ) लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसलिए लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो