script

ऑपरेशन के समय गुल हो गई बत्ती, टॉर्च जलाकर डॉक्टरों ने किया काम

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2020 01:53:30 pm

Submitted by:

Soma Roy

Operation In the Darkness : अस्पताल का जनरेटर सिस्टम तुरंत नहीं हुआ चालू
क्रिटिकल हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने नहीं रोका काम

tourch1.jpg

Operation In the Darkness

नई दिल्ली। इंडिया चाहे कितनी भी तरक्की कर ले मगर यहां बिजली का ऐन मौके पर गुल (power cut) हो जाना एक दस्तूर है। ऐसा ही कुछ ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी (surgery) के दौरान हुआ। डॉक्टर मरीज के दिमाग की सर्जरी कर रहे थे तभी अचानक लाइट चली गई। ऐसे में मोबाइल का टॉर्च जलाकर ट्यूमर बाहर निकाला गया।
कच्ची मिट्टी के इस किले पर तोप के गोलों का भी नहीं होता है असर, जानें वजह

डॉक्टरों के मुताबिक मरीज के दिमाग से ट्यूमर निकाल रहे थे तभी ऑपरेशन थिएटर की बिजली गुल हो गई। चूंकि मामला क्रिटिकल था ऐसे में डॉक्टरों ने अपने फोन का टॉर्च (tourch) जलाकर काम जारी रखा। चिकित्सकों की मेहनत से 34 वर्षीय मरीज की सर्जरी कामयाब रही। स्वास्व अधिकारी ने बताया कि लाइट के जाने पर अस्पताल का जनरेस्टर सिस्टम तुरंत चालू नहीं हुआ। लिहाजा चिकित्सकों को ऐसा कदम उठाना पड़ा। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो