
अपने मालिक के लिए यमराज बने पालतू कुत्ते, पहले दिए गंभीर जख्म फिर डेडबॉडी को घसीटते हुए...
नई दिल्ली: आजकल लोग अपने घर की रखवाली के लिए कुत्ते पालते हैं जो उनकी गैर मौजूदगी में उनके घर की रखवाली करते हैं। लेकिन अगर पालतू जानवर के साथ सावधानी ना बरती जाए तो ये आपको और आपके परिवार के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। साउथ अफ्रीका ( South Africa ) से एक बेहद ही भयानक मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर शायद आप अपने घर में कुत्ते पालना भूल जाएंगे।
बता दें कि साउथ अफ्रीका में रहने वाले एक शख्स के पालतू डॉगीज ने उन्हीं पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया। यह हमला इतना खतरनाक था कि कुछ ही देर में इस शख्स की जान चली गयी लेकिन इसके बावजूद भी ये डॉग्स अपने मालिक की लाश को लगातार नोचते रहे।
आपको बता दें कि जब डॉग्स ( Dogs ) इस शख्स पर हमला कर रहे थे तब वहां पर मौजूद दो सिक्योरिटी गार्ड उसे डॉग के चंगुल से छुड़ाने के लिए फायरिंग कर रहे थे लेकिन वो डॉग्स को नहीं मार पाए। बाद में किसी तरह इन डॉग्स को गोली मारी गयी और इस शख्स की डेडबॉडी को बाहर लाया गया।
यह हादसा इर्मेलो में रहने वाले 20 साल के रॉन वान स्टैडन के साथ हुआ। आपको बता दें कि रॉन को मारने के बाद ये दो डॉग्स उसकी डेडबॉडी ( dead body ) को खींचते हुए बाहर गार्डन में ले आए। दोनों ने उसकी गर्दन और मुंह दबोच रखा था और सारे कपड़ों को फाड़ दिया था। यह मंज़र इतना भयानक था कि हर तरफ खून फैला हुआ था।
Published on:
10 Apr 2019 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
