
Viral Video
नई दिल्ली। कैलिफोर्निया ( California ) में समुद्र के अंदर तैरती हुई डॉल्फिन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। दरअसल समुद्र में तैर रही डॉल्फिन अचानक चमकने लगी। इस वीडियो को फोटोग्राफर पैट्रिक कॉइन ने कैप्चर किया। उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है।
डॉल्फिन की असाधारण दृष्टि को बायोलुमिनसेंट एलगाय ( Bioluminescent Algae ) से तैरते हुए फिल्माया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया, जहां वीडियो वायरल हुआ है। Bioluminiscence जानवरों में व्यापक रूप से होता है जो कि गहरे समुद्र में प्रकाश उत्पन्न करता है।
इस अनोखे वीडियो ( Video ) को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "कैप्टन रेयान ने मुझे डॉल्फिन के दुर्लभ वीडियो को पकड़ने के लिए इन्वाइट किया। नेटफ्लिक्स पर नाइट इन अर्थ डॉक्यूमेंट्री ऑन नाइट में पहली बार देखा था और दूसरी बार मैंने हकीकत में देखा जिसे मैंने ठीक उसी तरह शूट किया।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये मेरे ख्याल से इंटरनेट की दुनिया का अभी तक का सबसे खूबसूरत वीडियो है। इस वीडियो को शूट करने के लिए कैमरामैन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Published on:
30 Apr 2020 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
