19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समुद्र में तैरते हुए अचानक से चमकने लगीं Dolphins, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

समुद्र के अंदर तैरती डॉल्फिन अचानक से चमकने लगी सोशल मीडिया पर छा गया डॉल्फिन का यह वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Apr 30, 2020

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। कैलिफोर्निया ( California ) में समुद्र के अंदर तैरती हुई डॉल्फिन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। दरअसल समुद्र में तैर रही डॉल्फिन अचानक चमकने लगी। इस वीडियो को फोटोग्राफर पैट्रिक कॉइन ने कैप्चर किया। उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है।

हाथी के साथ सड़क पार करने की चढ़ी थी जिद,मनमानी करना पड़ा भारी...देखें वायरल वीडियो

डॉल्फिन की असाधारण दृष्टि को बायोलुमिनसेंट एलगाय ( Bioluminescent Algae ) से तैरते हुए फिल्माया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया, जहां वीडियो वायरल हुआ है। Bioluminiscence जानवरों में व्यापक रूप से होता है जो कि गहरे समुद्र में प्रकाश उत्पन्न करता है।

इस अनोखे वीडियो ( Video ) को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "कैप्टन रेयान ने मुझे डॉल्फिन के दुर्लभ वीडियो को पकड़ने के लिए इन्वाइट किया। नेटफ्लिक्स पर नाइट इन अर्थ डॉक्यूमेंट्री ऑन नाइट में पहली बार देखा था और दूसरी बार मैंने हकीकत में देखा जिसे मैंने ठीक उसी तरह शूट किया।

हिटलर ने आज ही के दिन की थी आत्महत्या, जानें किस बात से डर गया था दुनिया का सबसे क्रूर तानाशाह

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये मेरे ख्याल से इंटरनेट की दुनिया का अभी तक का सबसे खूबसूरत वीडियो है। इस वीडियो को शूट करने के लिए कैमरामैन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।