
DoorDash delivery guy doing his job
डिलीवरी मैन की नौकरी जितनी आसान लगती है, उतनी आसान होती नहीं है। अक्सर ही डिलीवरी मैन को अपनी नौकरी के दौरान परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। ये परेशानियाँ अलग-अलग वजहों से हो सकती हैं। आजकल सोशल मीडिया के इस दौर में जहाँ अलग-अलग तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं, कई बार डिलीवरी मैन के सामान डिलीवर करने के वीडियो भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में शेयर किया गया है जिसमें डोरडैश (DoorDash) का एक डिलीवरी मैन एक घर सामान डिलीवर करने जाता है पर वहाँ कुछ ऐसा होता है कि उसे भागना पड़ जाता है।
सामान डिलीवर करता है डिलीवरी मैन
सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में डोरडैश का एक डिलीवरी मैन एक घर सामान डिलीवर करने जाता है। वह घर के दरवाज़े के सामने सामान रखकर निकलने की ही तैयारी में होता है कि कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होगा।
डॉग ने भगाया
सामान डिलीवर करके डिलीवरी मैन जैसे ही जा रहा होता है, घर के दरवाज़े से घर का डॉग कूदकर पर्दा फाड़ते हुए बाहर आ जाता है। यह देखकर डिलीवरी मैन घबरा जाता है और वहाँ से भागने लगता है। तभी डॉग भी उसके पीछे भागता है और उसे दूर तक भगा देता है।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है। देखने से पता चल रहा है कि यह घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है।
Updated on:
29 Oct 2024 11:22 am
Published on:
14 Dec 2023 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
