29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिलीवरी मैन ने जिस घर में किया सामान डिलीवर वहीं के डॉग ने भगाया

Delivery Guy Gets Chased By Dog: डिलीवरी मैन की नौकरी कई बार मुश्किल भी खड़ी कर देती है। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जिसके पीछे घर का डॉग पड़ गया।

less than 1 minute read
Google source verification
doordash_delivery_guy.jpg

DoorDash delivery guy doing his job

डिलीवरी मैन की नौकरी जितनी आसान लगती है, उतनी आसान होती नहीं है। अक्सर ही डिलीवरी मैन को अपनी नौकरी के दौरान परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। ये परेशानियाँ अलग-अलग वजहों से हो सकती हैं। आजकल सोशल मीडिया के इस दौर में जहाँ अलग-अलग तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं, कई बार डिलीवरी मैन के सामान डिलीवर करने के वीडियो भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में शेयर किया गया है जिसमें डोरडैश (DoorDash) का एक डिलीवरी मैन एक घर सामान डिलीवर करने जाता है पर वहाँ कुछ ऐसा होता है कि उसे भागना पड़ जाता है।


सामान डिलीवर करता है डिलीवरी मैन

सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में डोरडैश का एक डिलीवरी मैन एक घर सामान डिलीवर करने जाता है। वह घर के दरवाज़े के सामने सामान रखकर निकलने की ही तैयारी में होता है कि कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होगा।

डॉग ने भगाया

सामान डिलीवर करके डिलीवरी मैन जैसे ही जा रहा होता है, घर के दरवाज़े से घर का डॉग कूदकर पर्दा फाड़ते हुए बाहर आ जाता है। यह देखकर डिलीवरी मैन घबरा जाता है और वहाँ से भागने लगता है। तभी डॉग भी उसके पीछे भागता है और उसे दूर तक भगा देता है।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है। देखने से पता चल रहा है कि यह घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है।


यह भी पढ़ें- साइकिल पर शख्स ने की स्टंटबाजी तो दिखें दिन में तारें, देखें वायरल वीडियो