
बेटी पैदा होने पर यह डॉक्टर नहीं लेती हैं फीस, बंटवाती हैं मिठाई, पीएम मोदी भी कर चुके हैं इनकी तारीफ
नई दिल्ली। बेटियां आजकल हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन दे रही हैं, परिवार का नाम रोशन कर रही हैं फिर भी दकियानूसी सोच के चलते आज भी ऐसे कई लोग हैं जो बच्चियों को बोझ से ज्यादा और कुछ नहीं समझते हैं। लोगों की इसी पिछड़ी हुई सोच को दूर करने का प्रयास कर रही हैं डॉ. शिप्रा धर।
वह एक ऐसी डॉक्टर हैं जो बेटियों पर अपनी जान छिड़कती हैं। इनके नर्सिंग होम में जब कोई बच्ची पैदा होती है तो डॉ. शिप्रा फीस नहीं लेती हैं। ऊपर से उस दिन वह लोगों में मिठाई भी बंटवाती हैं। डॉ. शिप्रा धर का नर्सिंग होम वाराणसी के पहड़िया इलाके में है। उन्होंने एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई बीएचयू से की है।
उनका यह मुहिम कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए है। साथ ही लड़कियों के जन्म को बढ़ावा देने की चाहत से भी वह ऐसा करती आ रही हैं। अगर नर्सिंग होम में बच्ची पैदा हुई तो वह डिलीवरी चार्ज नहीं लेती हैं और पूरे नर्सिंग होम में मिठाई बंटवाती हैं। उन्हें इस काम की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल चुकी है।
डॉ. शिप्रा अपने नर्सिंग होम में गरीब लड़कियों को पढ़ाती भी हैं। वह बच्चियों के परिवार को तमाम योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी मदद करती हैं। उनके पति का नाम डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव है जो एक फिजीशियन हैं। अपनी पत्नी के इस नेक काम में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करते हैं।
Published on:
24 Mar 2019 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
