18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Peg बनवाने के लिए शराबी ने किया 7 साल के बच्चे को किडनैप, झाड़ियों में ले जा कर किया गंदा काम

शराबी ने किया 7 साल के लड़के को kidnapped मना किया तो बेरहमी से पीटा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 20, 2020

drunkard_kidnaps_7_year_old_for_pour_liquor_in_glasses_in_nagpur.jpg

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra,) के नागपुर (Nagpur) से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने 7 साल लड़के को केवल गिलास में शराब भरने के लिए किडनैप कर लिया।

CAA-NRC के विरोध के बीच शाहीन बाग से सामने आई सैकड़ों कॉन्डोम की तस्वीर, जानें क्या है सच्चाई

दरअसल, मामला नागपुर (Nagpur) के वर्धमान नगर (Wardhaman Nagar) का है।जहां बीते मंगलवार को 27 साल के एक युवक ने 7 साल लड़के का अपरहण कर लिया। पुलिस के मुताबिक लड़का अपने घर के पास के पार्क में खेल रहा था। उसी दौरान आरोपी युवक मोटरसाइकिल से आया और नाबालिक को पास की झाड़ियों में ले गया, जहां उसने शराब की बोतल और गिलास निकाले और लड़के से से पेग बनाने के लिए कहा।

लड़के ने जब पेग बनाने से मना कर दिया तो शराबी ने उसे डंडे से पीटा और झाड़ियों में फेक दिया। घंटो बाद लड़के के माता-पिता ने अपने बेटे को ढूंढना शुरू कर दिया और से झाड़ियों में पाया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। और युवक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

कमल हासन की 'इंडियन-2' के सेट पर बड़ा हादसा, 3 की मौत, 10 घायल

माता-पिता के FIR करवाने के पुलिस ने उसी शाम को आरोपी को वर्धमान नगर (Wardhaman Nagar) से से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना नाम राधेश्याम रमती शर्मा (Radhesham Ramti Sharma) बताया। जिसकी उम्र 27 साल है।पुलिस ने आरोपी राधेश्याम पर 363 धारा लगा कर उसे जेल भेज दिया है।