
नई दिल्ली। कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) के सेट पर बड़ा हादसा होने की खबर सामेने आई है। इस हादसे में फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
दरअसल, चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में इंडियन 2 (Indian 2) का सेट लगा था। अचनाक सेट पर मौजूद क्रेन में क्रैश हो गया जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ उस वक्त कमल हसन खुद फिल्म के सेट पर मौजूद थे। घटना में हुए घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। देर रात कमल हासन खुद भी अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने घायलों का हालचाल लिया।
बता दें कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म इंडियन 2 में 90 साल के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म उनकी फिल्म इंडियन का सीक्वल है। कमल की इंडियन साल 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी कमल हासन ने 80 साल के बुजुर्ग का रोल प्ले किया था।
Published on:
20 Feb 2020 09:20 am

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
