23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्ते से जान बचाने के लिए बत्तख ने की मरने की तगड़ी एक्टिंग..सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि आखिर कैसे बत्तख ( Duck ) अपनी जान बचाने के लिए कुत्ते ( Dog ) के सामने नौटंकी कर के दिखाती है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Apr 14, 2020

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिनों कोई न कोई वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर ले जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में छाया हुआ है। यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ( Susanta Nanda ) ने अपने ट्विटर ( Twitter ) हैंडल से शेयर किया है।

Ambedkar Jayanti 2020: अंबेडकर जयंती पर शेयर करें उनके सबसे अनमोल विचार

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ते ( Dog ) के पैर के पास बत्तख ( Duck ) मरी हुई दिखाई दे रही है। लेकिन इस वीडियो को जब आप गौर से देखेंगे तो पता लगेगा बत्तख मरी नहीं है बल्कि वह जानबूझकर मरने का नाटक कर रही है ताकि कुत्ता उसे खा न ले।

दरअसल पहले तो कुत्ता बत्तख को खाने की सोचता है लेकिन उसे मरा देख कुत्ता दूसरी तरफ भाग जाता है तभी बत्तख उठकर तेजी से भाग जाती है। इस वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि आखिर कैसे बत्तख अपनी जान बचाने के लिए कुत्ते के सामने नौटंकी कर के दिखाती है।

लड़के ने ट्विटर पर पूछा सवाल तो पुणे पुलिस ने दिया झक्कास जवाब...देखें वायरल ट्वीट

यह वीडियो ( Video ) वायरल हो चुका है और इसेे 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। सुशांता नंदा ( Susanta Nanda ) ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- बत्तख ने बड़ी इमानदारी के साथ एक्टिंग की है, जैसा कि आप देख रहे हैं कैसे कुत्ते को भगाने के लिए बत्तख मर जाती है।