23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत पासवर्ड डालने की मिली इतनी बड़ी सजा, मामला जान आप भी पड़ जाएंगे हैरत में

बच्चे से हुई ये बड़ी गलती पिता को मांगनी पड़ी मदद अब नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Priya Singh

Apr 09, 2019

ipad

गलत पासवर्ड डालने की मिली इतनी बड़ी सजा, मामला जान आप भी पड़ जाएंगे हैरत में

नई दिल्ली: छोटे बच्चे दिल के बड़े ही सच्चे होते हैं, लेकिन वो कई बार ऐसी चीजों को खराब कर देते हैं जो बेहद जरूरी और कीमती होती हैं। इसलिए कहा जाता है कि बच्चों को मोबाइल , लैपटॉप आदि जरूरी चीजों से दूर रखना चाहिए। लेकिन अमेरिका के एक परिवार के मासूम बच्चे ने कुछ ऐसा किया कि उनका आईपैड 48 साल के लिए लॉक हो गया।

अमेरिका ( America ) में रहने वाले इवान ओसनॉस का 3 साल का बेटा है। वहीं जब इवान कहीं बाहर गए थे, तब उनके मासूम बेटे ने उनके पर्सनल आईपैड ( Ipad ) को कई बार खोलने की कोशिश की। लेकिन पासवर्ड न पता होने के कारण बच्चे ने हर बार गलत पासवर्ड डाला, जिससे आईपैड 48 साल के लिए लॉक हो गया है। इवान पेशे से पत्रकार हैं। इवान ने इस मामले में मदद मांगने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और यहां लोगों से मदद मांगी। उन्होंने आईपैड की फोटो शेयर करते हुए लिखा 'ये दिखने में आपको फर्जी लग सकता है, लेकिन ये हमारा आईपैड है। इसे हमारे 3 साल के बेटे ने कई बार अनलॉक करने की कोशिश की है। कोई आइडिया है?'

इसके बाद ट्विटर ( Twitter ) पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि उसने अपने दोस्त जो कि एप्पल ( Apple ) में काम करता है से बात की। उसने बताया कि इसमें हम कुछ नहीं सकते। शायद अब वो इसका इस्तेमाल कभी नहीं कर पाए। वहीं लोगों ने इस पर मजाक भी किया। एक यूजर ने मजाकिया रूप में लिखा गलत पासवर्ड एक दो बार और डालकर देखिए, क्या पता टाइमर फेल हो जाए और आइपैड अनलॉक हो जाए।