
Cricket Match
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने 22 मार्च रविवार के दिन जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। इस दिन पीएम ने हर भारतीय से अपील की थी कि लोग अपने घरों में रहे और बगैर किसी जरूरी काम के घर से बाहर न निकले।
इसी जनता कर्फ्यू ( Janta Curfew ) के दौरान कुछ 8 खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलना महंगा पड़ा है। पुलिस ने मुंबई के कल्याण जिले से इन सभी को गिरफ्तार किया है। मुंबई के थाने में जनता कर्फ्यू के दौरान क्रिकेट खेलने की वजह से इन आठ लोगों को पुलिस ने धर दबोचा।
यह सभी आठों खिलाड़ी रविवार को दोपहर काला तलाओ मैदान में क्रिकेट ( Cricket ) मैच खेल रहे थे। इस मामले में पुलिस ने एक बच्चे को भी डिटेन किया है। रविवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू में शामिल होने की अपील की थी। इस दौरान रविवार को सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की बात कही थी।
सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया था क्योंकि भारत में पिछले दो दिनों में कोरोना के मरीजों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसलिए कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए सरकार ने अपनी तरफ से एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया था। कोरोना संक्रमित इंसान के संपर्क में आने से दूसरों में फैलता है।
इस मामले की जांच रही पुलिस ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि थाने पुलिस कमिशनरी द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद भी इसकी अवलेहना करने की वजह से आठों खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। उन्होंने जनता कर्फ्यू के खिलाफ जाने का गलती की है जो कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने की वजह से लिया गया था।
Published on:
23 Mar 2020 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
