
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो तेजी से वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। इस वीडियो में एक हाथी ( Elephant ) ने बाइक सवार पर अटैक करने के लिए दौ़ड़ लगा दी। देखकर शख्स ने बाइक छोड़ी और भागने को मजबूर हो गया।
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ( IFS ) के ऑफिसर सुशांत नंदा ( Sushant Nanda ) ने यह वीडियो अपने ट्वीटर से शेयर किया है। उन्होंने कहा कि घटना तब हुई जब बाइक सवारों ने सुरक्षा निर्देशों को नजरअंदाज किया और हाथी के साथ सड़क पार करने की कोशिश की।
नंदा ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "दोपहिया वाहन सवारों ने वन विभाग के कर्मचारियों की बात नहीं मानी और हाथियों को पार करते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया। इस वीडियो में सड़क पर हाथियों से कुछ दूरी पर खड़ी एक कार दिखाई देती है, जो उनके गुजरने का इंतजार कर रही है।
जब एक बाइक पर दो लोग वन विभाग की चेतावनी को अनसुना कर आगे बढ़ने हुए सड़क को पार करने की कोशिश करते हैं। दोनों शख्स को देखकर गुस्से में आकर हाथी उन पर अटैक करने के लिए भागता है। दोनों शख्स बाइक ( Bike ) से गिर जाते हैं और फिर दोनों दूसरी तरफ भागना शुरू कर देते हैं।
जबकि हाथी ( Elephant ) कुछ दूर दोड़ने के बाद अपने झुंड के पास चला जाता है। नंदा के बताया कि जब हाथी एक अपने बछड़े के साथ चल रहा होता है, तो परेशानी आने पर वो गुस्से में आ जाता है और इन बाइक सवार दोनों लोगों ने अपनी गलती का खामियाजा भुगता।
Published on:
30 Apr 2020 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
