12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हाथी के साथ सड़क पार करने की चढ़ी थी जिद,मनमानी करना पड़ा भारी…देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया ( Social Media ) की दुनिया में आजकल एक वीडियो खूब छाया हुआ है। इस वीडियो में एक हाथी ( Elephant ) ने बाइक चालक पर अटैक करने के लिए दौ़ड़ लगा दी।

2 min read
Google source verification
Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो तेजी से वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। इस वीडियो में एक हाथी ( Elephant ) ने बाइक सवार पर अटैक करने के लिए दौ़ड़ लगा दी। देखकर शख्स ने बाइक छोड़ी और भागने को मजबूर हो गया।

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ( IFS ) के ऑफिसर सुशांत नंदा ( Sushant Nanda ) ने यह वीडियो अपने ट्वीटर से शेयर किया है। उन्होंने कहा कि घटना तब हुई जब बाइक सवारों ने सुरक्षा निर्देशों को नजरअंदाज किया और हाथी के साथ सड़क पार करने की कोशिश की।

हिटलर ने आज ही के दिन की थी आत्महत्या, जानें किस बात से डर गया था दुनिया का सबसे क्रूर तानाशाह

नंदा ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "दोपहिया वाहन सवारों ने वन विभाग के कर्मचारियों की बात नहीं मानी और हाथियों को पार करते हुए आगे बढ़ने का फैसला किया। इस वीडियो में सड़क पर हाथियों से कुछ दूरी पर खड़ी एक कार दिखाई देती है, जो उनके गुजरने का इंतजार कर रही है।

जब एक बाइक पर दो लोग वन विभाग की चेतावनी को अनसुना कर आगे बढ़ने हुए सड़क को पार करने की कोशिश करते हैं। दोनों शख्स को देखकर गुस्से में आकर हाथी उन पर अटैक करने के लिए भागता है। दोनों शख्स बाइक ( Bike ) से गिर जाते हैं और फिर दोनों दूसरी तरफ भागना शुरू कर देते हैं।

किस्मत ऐसी कि एक ही दिन में जीती दो लॉटरी, इनाम में मिले 15 करोड़

जबकि हाथी ( Elephant ) कुछ दूर दोड़ने के बाद अपने झुंड के पास चला जाता है। नंदा के बताया कि जब हाथी एक अपने बछड़े के साथ चल रहा होता है, तो परेशानी आने पर वो गुस्से में आ जाता है और इन बाइक सवार दोनों लोगों ने अपनी गलती का खामियाजा भुगता।