
साल 2013 से लेकर अब तक एली गिब्सन और हेलेन थॉर्न ने दुनियाभर में कई स्टैंड-अप कॉमेडी शो किए हैं। जिसके लिए उन्हें कई बार सराहा गया। लेकिन इस बार मार्च के महीने में एली और हेलेन ने अपने शो के लिए सबसे असंभावित स्थान को चुना। यह जगह थी माउंट एवरेस्ट बेस कैंप जो 5,364 मीटर (17,598 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। उन्होंने एवरेस्ट की ऊंचाई पर अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी का प्रदर्शन किया।
बता दें कि एली गिब्सन और हेलेन थॉर्न की जोड़ी को 'द स्कमी मम्मीज़' के नाम से भी जाना जाता है। दोनों अवॉर्ड विनिंग शो Sort Your Sh*t Out की मेजबानी करती है। 'द स्कमी मम्मीज़' की जोड़ी ने विश्व रिकॉर्ड हासिल करने और बोर्न यूके के लिए जागरूकता और धन जुटाने के प्रयास में एवरेस्ट शिविर पर चढ़ाई की।
चैरिटी जो समय से पहले जन्म पर शोध करती है और उन परिवारों और शिशुओं का समर्थन करती है जो समय से पहले जन्म से गुजर रहे हैं। यह कारण गिब्सन के करीब है, जिनके बेटे जो का जन्म दिसंबर 2014 में नौ सप्ताह पहले हुआ था। उनके एवरेस्ट पर कॉमेडी कार्यक्रम के चार महीने बाद, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने "जमीन पर उच्चतम ऊंचाई वाले स्टैंड-अप कॉमेडी कार्यक्रम" के शीर्षक के लिए गिब्सन और थॉर्न के रिकॉर्ड को सत्यापित किया।
यह भी पढ़े - इस रेस्टोरेंट में जाइएगा थोड़ा संभलकर, इतने मिनट में खत्म करना होगा खाना वरना...
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बात करते हुए, गिब्सन ने खुलासा किया कि रिकॉर्ड की तैयारी के लिए उन्होंने व्यायाम किया और ट्रैकिंग और तैराकी की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह एवरेस्ट बेस कैंप तक 10-दिवसीय यात्रा कर सकें। हालांकि नेपाल के साउथ बेस कैंप पहुंचने के बाद उन्हें लगा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण बेस कैंप के आसपास का ग्लेशियर पिघल गया है। इससे शिविर की ऊंचाई कम हो गई और उन्हें 5,364 मीटर (17,598 फीट) की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए और ऊपर चढ़ना पड़ा।
उन्होंने बताया कि आखिर वह दोनों वहां पहुंचे जहां पर्वतारोही निर्मल पुर्जा की एवरेस्ट अभियान कंपनी ने अपने तंबू गाड़े थे। यहां पहुंचकर एली गिब्सन और हेलेन थॉर्न ने अपने स्टैंड-अप शो की मेजबानी करने के लिए अपने सुनहरे कैटसूट पहने और एवरेस्ट पर्वतारोहियों और अभियान कंपनी के कर्मचारियों की एक छोटी भीड़ के सामने अपने सेट का प्रदर्शन किया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से बात करते हुए थॉर्न ने कहा, "यह पिछले 10 वर्षों की हमारी उपलब्धियों के शिखर की तरह लगता है, और उन सभी के लिए एक महान रूपक है जिन्हें हमें पार करना पड़ा है, और जब हम एक साथ रहेंगे तो हम कितना कुछ हासिल कर सकते हैं।"
यह भी पढ़े - किसान ने आगे रखी फसल और पिछली सीट पर बैठ चलाई बाइक, वीडियो देख हर कोई हैरान
Published on:
06 Jul 2023 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
