
Elon Musk calls Mark Zuckerberg 'Copy Cat'
आज के इस दौर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। सिर्फ बच्चें और युवा ही नहीं, हर उम्र के लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इन्टरनेट पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं। पर बात अगर सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की करें, तो इस लिस्ट में ट्विटर (Twitter) और फेसबुक (Facebook) सबसे आगे हैं। इन दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को दुनियाभर में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है। फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) हैं, वहीं ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हैं, जिन्होंने पिछले साल ही ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा था। हाल ही में एलन ने मार्क पर निशाना साधा है।
Elon Musk ने Mark Zuckerberg को कहा Copy Cat
हाल ही में ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग पर निशाना साधा है। एलन ने ट्विटर पर एक यूज़र के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए मार्क को कॉपी कैट यानि की नकलची बिल्ली कहा है।
यह भी पढ़ें- कनाडा में है दुनिया का सबसे छोटा रेगिस्तान, गर्मी की जगह पड़ती है बर्फ
क्या है वजह?
हाल ही में फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने जानकारी देते हुए बताया कि वो एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। इस जानकारी के अनुसार मेटा का नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक टेक्स्ट शेयरिंग प्लेटफॉर्म होगा और ट्विटर को टक्कर देने के लिए बनाया जाएगा। इसी बात पर जब एक यूज़र ने ट्वीट किया तो एलन ने इस पर रिप्लाई करते हुए मेटा को ट्विटर की ही तरह नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को डेवलप करने पर काम करने के लिए कॉपी कैट यानि की नकलची बिल्ली कहा।
यह भी पढ़ें- Facebook की पेरेंट कंपनी Meta कर रही है नए सोशल मीडिया नेटवर्क पर काम, Twitter को दे सकती है टक्कर
Published on:
13 Mar 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
