
Elon Musk's transformation
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) हर समय ही सुर्खियों में छाए रहते है। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक मस्क ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। इसके बाद से ही वह ट्विटर पर काफी एक्टिव है कर यूज़र्स के ट्वीट्स का भी रिप्लाई करते रहते हैं। मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद अब तक करीब 3,700 से भी ज़्यादा लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है और कई लोग खुद अपनी इच्छा से नौकरी छोड़ रहे हैं। अब हाल ही में मस्क एक अलग वजह से ट्विटर पर छा रहे है।
घटाया करीब 14 किलो वज़न
हाल ही में एक ट्विटर यूज़र ने एलन की दो फोटो का एक कोलाज शेयर किया। इसमें एक फोटो कुछ महीने पहले की है, जिसमें एलन फैट नज़र आ रहे है। दूसरी फोटो हालिया ही ली गई है, जिसमे एलन फिट नज़र आ रहे है। इस फोटो कोलाज ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए एलन ने बताया कि उन्होंने 30 पाउंड्स (13.6 किलोग्राम) वज़न घटा लिया है।
यह भी पढ़ें- ट्विटर की नीली चिड़िया का नाम और इसके पीछे की दिलचस्प वजह..
शेयर की वज़न घटाने की टिप्स
एलन ने अपने एक दूसरे ट्वीट रिप्लाई में यह बभी बताया कि उन्होंने किस तरह अपना वज़न घटाया। इसके लिए एलन ने 3 टिप्स शेयर की।
1. उपवास।
2. ओज़ेम्पिक और वेगोवी नाम की दो दवाएं।
3. स्वादिष्ट भोजन का त्याग।
Published on:
18 Nov 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
