3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैट से फिट हुए Elon Musk ने बताया कैसे घटाया 14 किलो वज़न

Elon Musk's Transformation: एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही करीब 14 किलो वज़न घटा लिया है। साथ ही उन्होंने यह कैसे किया, इसकी टिप्स भी शेयर की।

less than 1 minute read
Google source verification
elon_musk_transformation.jpg

Elon Musk's transformation

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) हर समय ही सुर्खियों में छाए रहते है। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक मस्क ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। इसके बाद से ही वह ट्विटर पर काफी एक्टिव है कर यूज़र्स के ट्वीट्स का भी रिप्लाई करते रहते हैं। मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद अब तक करीब 3,700 से भी ज़्यादा लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है और कई लोग खुद अपनी इच्छा से नौकरी छोड़ रहे हैं। अब हाल ही में मस्क एक अलग वजह से ट्विटर पर छा रहे है।


घटाया करीब 14 किलो वज़न

हाल ही में एक ट्विटर यूज़र ने एलन की दो फोटो का एक कोलाज शेयर किया। इसमें एक फोटो कुछ महीने पहले की है, जिसमें एलन फैट नज़र आ रहे है। दूसरी फोटो हालिया ही ली गई है, जिसमे एलन फिट नज़र आ रहे है। इस फोटो कोलाज ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए एलन ने बताया कि उन्होंने 30 पाउंड्स (13.6 किलोग्राम) वज़न घटा लिया है।


यह भी पढ़ें- ट्विटर की नीली चिड़िया का नाम और इसके पीछे की दिलचस्प वजह..

शेयर की वज़न घटाने की टिप्स

एलन ने अपने एक दूसरे ट्वीट रिप्लाई में यह बभी बताया कि उन्होंने किस तरह अपना वज़न घटाया। इसके लिए एलन ने 3 टिप्स शेयर की।

1. उपवास।
2. ओज़ेम्पिक और वेगोवी नाम की दो दवाएं।
3. स्वादिष्ट भोजन का त्याग।


यह भी पढ़ें- Twitter को मैनेज करने के लिए Elon Musk कर रहे है नए मैनेजर की तलाश, वजह जुड़ी हुई है Tesla से