scriptElon Musk says building a city on Mars is top secret | क्या मंगल ग्रह पर शहर बनाएंगे Elon Musk? एलन ने दिया मज़ेदार जवाब | Patrika News

क्या मंगल ग्रह पर शहर बनाएंगे Elon Musk? एलन ने दिया मज़ेदार जवाब

locationनई दिल्लीPublished: Mar 14, 2023 12:16:26 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Elon Musk's City On Mars: हाल ही में ट्विटर पर एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए एलन मस्क के मंगल ग्रह पर शहर बनाने की बात कही। इस पर ट्विटर के मालिक ने भी मज़ेदार जवाब दिया। क्या कहा एलन ने? आइए जानते हैं।

elon_musk_on_mars.jpg
Elon Musk on Mars

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla), स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन स्पेसएक्स (SpaceX) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के मालिक अपने बयानों और कामों की वजह से टाॅकिंग पॉइंट बने रहते हैं। पिछले साल 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर्स में ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से एलन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिविटी भी बढ़ गई है। एलन अक्सर ही अलग-अलग विषयों पर अपनी राय व्यक्त करने के साथ ही यूज़र्स के ट्वीट्स पर भी रिप्लाई करते हैं। हाल ही में एलन ने एक ट्विटर यूज़र के ट्वीट पर एक मज़ेदार जवाब दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.