
बॉस ने कर्मचारी को गिफ्ट में दे दी कार, पीछे की सच्चाई जान आंखें हो जाएंगी नम
नई दिल्ली। एक आदमी जो अपने ऑफिस के पहले दिन समय पर पहुंचने के लिए 20 मील यानि (32 किलोमीटर) चलकर गया, उसे अपने समर्पण के लिए पुरस्कृत भी किया गया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलबामा से Walter Carr को, रविवार के दिन एक नई कंपनी के साथ अपना नया काम शुरू करना था। जब वे ऑफिस जाने को तैयार हुए तो, उन्होंने पाया कि उनकी कार खराब हो चुकी है, इसके बाद वॉल्टर ने जो किया वो शायद किसी के लिए करना थोड़ा मुश्किल काम हो। वॉल्टर ने अपने काम को प्राथमिकता देते हुए अपने घर से ऑफिस तक चल के जाने की ठानी। अगले दिन समय पर पहुंचने के लिए वॉल्टर ने आधीरात को चलना शुरू किया।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वॉल्टर ने अपनी इच्छा शक्ति और दृढ़ता के चलते पूरे 32 किलोमीटर का सफर तय किया और ऑफिस के पहले दिन वह समय पर पहुंच गया। वॉल्टर की ऑफिस और काम को लेकर इस डेडिकेशन को देखकर उसके बॉस ने उसे काम के पहले ही दिन एक कार तोहफे में दे दी। होलमवुड से पेल्हम तक चार घंटों तक चलने के बाद, पेल्हम पुलिस ने रविवार सुबह के शुरुआती घंटों में वाल्टर को देखा था । पुलिस अधिकारियों की मानें तो, उन्होंने उसके लिए नाश्ता खरीदा और उसे ऑफिस तक भी छोड़ा। मिली जानकारी के अनुसार वॉल्टर और उनकी मां ने कैटरीना नाम के तूफान में अपना घर खो दिया था और वे आए और बर्मिंघम में अपना घर बनाकर रहने लगे जो उनके ऑफिस से काफी दूर था। जिस कंपनी में वॉल्टर की नौकरी लगी थी उसके सीईओ ल्यूक मार्कलिन ने वॉल्टर को अपनी 2014 मॉडल की फॉर्ड कार गिफ्ट कर दी। वॉल्टर उसे देखकर खुद को रोक नहीं सके और भावुक हो गए। बता दें कि, जिन अधिकारियों ने उन्हें लिफ्ट दी थी उनमें से एक पुलिस अफसर ने वॉल्टर की ये कहानी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की जिसने लोगों को भावविभोर कर दिया। वॉल्टर की यह कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Published on:
19 Jul 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
