
Viral Video
नई दिल्ली। अगर आप हिंदी फिल्मों के शौकीन है तो आपने कभी न कभी फिल्म के मुख्य नायक को किसी खतरनाक जानवर से दो-दो हाथ करते जरूर देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक असल घटना का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला माउंटेन लॉयन ( Mountain Lion ) से भिड़ गई।
दरअसल कोलोराडो के लवलैंड के लेरीमर काउंटी शेरिफ ऑफिस में तैनात सुरक्षा कर्मियों को यह सूचना मिली थी कि रिवर रिम रोड के 2100 ब्लॉक एक घर में एक माउंटेन लॉयन ( Mountain Lion ) छिपा है। सूचना मिलने पर वन्य लाइफ सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे।
इसी बीच एक महिला सुरक्षाकर्मी पर 6 फीट लंबे माउंटेन लॉयन ने अचानक से हमला कर दिया। महिला अधिकारी यूं तो खाली हाथ ही थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वे माउंटेन लाइन से निहत्थे ही भिड़ गई। माउंटेन लॉयन ने महिला सुरक्षाकर्मी के हाथ को जबड़े में पकड़ लिया और उन्हें नीचे गिरा दिया।
हालांकि महिला किसी तरह अपनी गर्दन ( Neck ) को लॉयन ( Lion ) के जबड़े से बचाने में कामयाब रही। इस बीच महिला के साथी अधिकारियों ने आकर लॉयन को किक लगाई। जब माउंटेन लाइन नदी की ओर भागने लगा तब कुछ अधिकारियों ने लॉयन को शूट कर दिया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक माउंटेन लॉयन ने कई लोगों पर हमला किया था। कोलोराडो पार्क वेलफेयर की मुख्य मैनेजर जेनिफर हॉल ने कहा कि नदी किनारे सर्चिंग कर रहे अधिकारियों से 4 फीट की दूरी तक माउंटेन लॉयन आ गया था। हॉल ने बताया, लॉयन को मारना इसलिए पड़ा क्योंकि उससे कई लोगों की जान को खतरा था।
Published on:
14 Mar 2020 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
