
Firefighters
नई दिल्ली। दुनिया में कई शख्स ऐसे होते है जो किसी को खुशी देने के लिए कुछ भी कर सकते है। ऐसा ही कुछ फ्लोरिडा के फायरफाइटर्स ( Firefighters ) ने भी किया। दरअसल एक बच्चे का खिलौना छत पर अटक गया था। फायरफाइटर्स ने बच्चे को उसका खिलौना वापस करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
अब जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर पहुंची। लोगों ने दिल खोलकर फायरफाइटर्स की तारीफ की। यह मामला अमेरिका के फ्लोरिडा ( Florida ) का है। यहां के कैप कोरल में स्थित ‘हेरिटेज कार्टर एकेडमी’ में एक छात्र ने अपने साथी का स्टफ्ड टेडी छत पर फेंक दिया था। इसके बाद फायरफाइटर ने खिलौना उतारकर बच्चे को दिया।
फायरफाइटर्स ( Firefighters ) की इस दरियादिली ने दुनिया का दिल जीत लिया, साथ ही बच्चे के चेहरे पर भी मुस्कान वापस लौट आई। इस खूबसूरत वाकये को कैप कोरल फायरफाइटर डिपार्टमेंट ने अपने ऑफिशियल फेसबुक ( Facebook ) हैंडल पर भी शेयर किया।
बच्चे का खिलौना छत पर जाकर तब अटका जब फर्स्ट ग्रेड के दो बच्चे एक साथ खेल रहे थे। इसी दौरान एक छात्र ने अपने साथी अस्टन ( Ashton ) का टेडी छत पर फेंक दिया। अस्टन को टेडी से काफी लगाव था और वह उसे वापस पाना चाहता था। इसलिए उसने स्कूल के अधिकारी कर्ल केनेडी से टेडी निकालने को कहा। लेकिन कर्ल छत पर नहीं छड़ सकते थे।
इसके बाद कर्ल केनेडी ( Carl Cannady ) ने फायर डिपार्टमेंट को इस मामले की सूचना दी। यह खबर सुनकर फायरफाइटर वहां पहुंचे और चेरी पिकर के जरिए छत से टेडी उतार लाए। जब उन्होंने छात्र को टेडी लौटाया तो उसके चेहरे की मुस्कान देख लोगों के चेहरे भी खिल गए।
Published on:
11 Mar 2020 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
