18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र ने अपने दोस्त का खिलौना छत पर फेंका, फायरफाइटर ने टेडी को रेस्क्यू कर जीता लोगों का दिल

खेल-खेल में दोस्त ने छत पर फेंका खिलौना फायरफाइटर्स ( Firefighters ) की दरियादिली पर फिदा हुई जनता

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Mar 11, 2020

Firefighters

Firefighters

नई दिल्ली। दुनिया में कई शख्स ऐसे होते है जो किसी को खुशी देने के लिए कुछ भी कर सकते है। ऐसा ही कुछ फ्लोरिडा के फायरफाइटर्स ( Firefighters ) ने भी किया। दरअसल एक बच्चे का खिलौना छत पर अटक गया था। फायरफाइटर्स ने बच्चे को उसका खिलौना वापस करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

अब जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर पहुंची। लोगों ने दिल खोलकर फायरफाइटर्स की तारीफ की। यह मामला अमेरिका के फ्लोरिडा ( Florida ) का है। यहां के कैप कोरल में स्थित ‘हेरिटेज कार्टर एकेडमी’ में एक छात्र ने अपने साथी का स्टफ्ड टेडी छत पर फेंक दिया था। इसके बाद फायरफाइटर ने खिलौना उतारकर बच्चे को दिया।

चमगादड़ पेड़ पर क्यों उल्टा लटकते हैं? जान लीजिए इसके पीछे की वजह

फायरफाइटर्स ( Firefighters ) की इस दरियादिली ने दुनिया का दिल जीत लिया, साथ ही बच्चे के चेहरे पर भी मुस्कान वापस लौट आई। इस खूबसूरत वाकये को कैप कोरल फायरफाइटर डिपार्टमेंट ने अपने ऑफिशियल फेसबुक ( Facebook ) हैंडल पर भी शेयर किया।

बच्चे का खिलौना छत पर जाकर तब अटका जब फर्स्ट ग्रेड के दो बच्चे एक साथ खेल रहे थे। इसी दौरान एक छात्र ने अपने साथी अस्टन ( Ashton ) का टेडी छत पर फेंक दिया। अस्टन को टेडी से काफी लगाव था और वह उसे वापस पाना चाहता था। इसलिए उसने स्कूल के अधिकारी कर्ल केनेडी से टेडी निकालने को कहा। लेकिन कर्ल छत पर नहीं छड़ सकते थे।

इतिहास का सबसे अमीर आदमी, जो जिस जगह से गुजरता वहां सोना लुटाता था

इसके बाद कर्ल केनेडी ( Carl Cannady ) ने फायर डिपार्टमेंट को इस मामले की सूचना दी। यह खबर सुनकर फायरफाइटर वहां पहुंचे और चेरी पिकर के जरिए छत से टेडी उतार लाए। जब उन्होंने छात्र को टेडी लौटाया तो उसके चेहरे की मुस्कान देख लोगों के चेहरे भी खिल गए।