
Forest watcher C. Chandru
नई दिल्ली। आईएफएस अफसर परवीन कासवान ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ 7 साल के एक नर हाथी को बचाते हुए आज 24 वर्षीय फॉरेस्ट वॉचर सी. चांद्रू की मौत हो गई, जो तमिलनाडु के उडुमालपेट फॉरेस्ट रेंज में रेस्क्यू टीम का हिस्सा थे। चांद्रू हाथी को बचाने के दौरान नहर के तेज बहाव में बह गए।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कोयंबटूर ( Coimbatore ) जिले के पोल्लाची के पास नहर में एक सात साल का नर हाथी गिर गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद एक रेस्क्यू टीम ( Rescue Team ) उसे बचाने के लिए निकल पड़ी। नहर में उतरे चांद्रू पानी के तेज बहाव में बह गए।
हालांकि बचाव कार्य के दौरान पता चला कि हाथी मर चुका है। फॉरेस्ट रेंज अधिकारी सी. धनबलन ने बताया कि चांद्रू ने पिछले साल दिंसबर के महीने में ज्वाइन किया था और यह उसका पहला रेस्क्यू ऑपरेशन था। सोशल मीडिया पर हर कोई चांद्रू के जज्बे की तारीफ कर रहा है।
Published on:
11 May 2020 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
