26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथी को बचाने नहर में उतरा था शख्स, पानी के तेज बहाव में बह गया

कोयंबटूर जिले के पोल्लाची के पास नहर में एक सात साल का नर हाथी गिर गया था। जिसका रेस्क्यू करते वक्त फॉरेस्ट वॉचर सी. चांद्रू ( Forest watcher C. Chandru ) की जान चली गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Forest watcher C. Chandru

Forest watcher C. Chandru

नई दिल्ली। आईएफएस अफसर परवीन कासवान ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ 7 साल के एक नर हाथी को बचाते हुए आज 24 वर्षीय फॉरेस्ट वॉचर सी. चांद्रू की मौत हो गई, जो तमिलनाडु के उडुमालपेट फॉरेस्ट रेंज में रेस्क्यू टीम का हिस्सा थे। चांद्रू हाथी को बचाने के दौरान नहर के तेज बहाव में बह गए।

शिलांग चैंबर चोईर समूह ने I for India कॉन्सर्ट के लिए गाया गाना, सोशल मीडिया पर छा गया Video

एक रिपोर्ट के मुताबिक कोयंबटूर ( Coimbatore ) जिले के पोल्लाची के पास नहर में एक सात साल का नर हाथी गिर गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद एक रेस्क्यू टीम ( Rescue Team ) उसे बचाने के लिए निकल पड़ी। नहर में उतरे चांद्रू पानी के तेज बहाव में बह गए।

सब्‍जी के ठेलों को पलटते दिखे Meerut के पुलिसकर्मी, Video Viral होने के बाद दिए गए जांच के आदेश

हालांकि बचाव कार्य के दौरान पता चला कि हाथी मर चुका है। फॉरेस्ट रेंज अधिकारी सी. धनबलन ने बताया कि चांद्रू ने पिछले साल दिंसबर के महीने में ज्वाइन किया था और यह उसका पहला रेस्क्यू ऑपरेशन था। सोशल मीडिया पर हर कोई चांद्रू के जज्बे की तारीफ कर रहा है।