24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक बने लड़की तो लोगों ने जमकर किया ट्रोल, देखें वायरल वीडियो

पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ( Saqlain Mushtaq ) ने एक वीडियो ( Viral Video ) पोस्ट किया है। जिसमें सकलैन मुश्ताक नए लुक में नजर आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
 Saqlain Mushtaq

Saqlain Mushtaq

नई दिल्ली। पाकिस्तान ( Pakistan ) के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ( Saqlain Mushtaq ) ने ट्विटर पर बड़ा ही मजेदार वीडियो ( Viral Video ) पोस्ट किया है। कोरोनावायरस की वजह से सकलैन घर पर ही हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।

चूहे-बिल्ली के बीच हुआ भीषण युद्ध, हवा में उड़कर बिल्ली पर किया अटैक... देखें Video

इस बार उन्होंने एक ऐसा वीडियो ( Video ) पोस्ट किया, जिसको देखकर हर कोई मजे ले रहा है। वीडियो में उनकी बेटी पास में ही बुर्के में बैठी नजर आईं। सकलैन ( Saqlain Mushtaq ) वीडियो में नए लुक में नजर आ रहे हैं, उन्होंने पिंक रंग की विग और मेकअप किया हुआ था।

दरअसल इस वीडियो में सकलैन ( Saqlain ) बता रहे हैं कि उनकी बेटी ने उनका ये मेकअप ( Makeup ) किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें और इस क्लिप को एन्जॉय करें। यह वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ।

इस वीडियो देख सोशल मीडिया ( Social Media ) यूजर्स सकलैन मुश्ताक को खूब ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने कहा, ''मेकअप थोड़ा ज्यादा हो गया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''कोरोनावायरस ( coronavirus ) ने सकलैन के अंदर छिपी औरत को फिर से जगा दिया है।