20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गायत्री मंत्र का यह टोटका चुटकी बजाते बदल सकता है भाग्य, ऐसे करें प्रयोग

गायत्री मंत्र का यह रामबाण टोटका आपकी हर समस्या को समाप्त कर आपका भाग्योदय कर सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 05, 2020

gayatri_mantra_prayog_1.jpg

अगर आपको लाख प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है और आप दिनों-दिन विफलता से जूझते हुए डिप्रेशन में जा रहे हैं तो ज्योतिष के कुछ आसान उपायों को अपना कर आप बड़ी आसानी से अपना भाग्य संवार सकते हैं। गायत्री मंत्र का एक विशेष प्रयोग आपकी हर समस्या को समाप्त कर आपका भाग्योदय कर सकता है।

दिन दूना रात चौगुना होगा बिजनेस में प्रोफिट, आज ही आजमाएं ये मंत्र

पिता खींचते थे गाड़ी, बेटी ने हॉकी में नाम कमा भारत को दिलाया सिल्वर मेडल

ऐसे करें उपाय
रविवार के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त हो साफ-सुथरे कपड़े पहन कर आप एक सात्विक स्थान (घर के पूजा कक्ष या मन्दिर में) एक आसन पर बैठ कर मां गायत्री को प्रणाम करें। इसके बाद अपने इष्ट देव तथा गुरुजनों को प्रणाम कर अपने माता-पिता से मन ही मन आशीर्वाद लें। देसी घी का दीपक जलाएं, फूल, माला, मिश्री आदि चढ़ाएं। तत्पश्चात आप गायत्री की 11 मालाएं जपें। माला जप के बाद आप मां गायत्री से अपने कष्टों के निवारण की प्रार्थना करें। इस तरह आपको अगले 31 दिनों तक लगातार करना है।

इन नियमों का रखें ध्यान
वैसे तो इस प्रयोग को किसी शुभ मुहूर्त में ही शुरू करना चाहिए परन्तु आप चाहे तो इस प्रयोग किसी भी दिन आरंभ कर सकते हैं। जितने दिन आप मंत्र जप करेंगे, उतने दिन आपको किसी जानवर को कुछ भोजन देना है। चाहे तो चींटियों को दाना डालें, चिड़ियाओं को दाना डाल दें या गाय को रोटी खिला दें। इसी तरह किसी भी महिला, बच्चे तथा वृद्ध का अपमान नहीं करेंगे। इसके अलावा आपको पूर्ण रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करना है।