
अमीर घरों की औरतें यहां खुलेआम खरीदती हैं लड़के, दिल्ली के इस मंडी में लगती है पुरुषों की बोली
नई दिल्ली। दिल्ली के इन इलाकों से किसी सभ्य पुरुष का रात के 10 बजे निकला मुश्किल हो गया है। अब यहां औरतों की ही नहीं अब मर्दों की भी बोलियां लग रही है। दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं जहां सूरज के ढ़लते ही मर्दों का बाजार सज जाता है। शायद आपको जानकारी न हो मर्दों के जिस्म खरीदने के इस बाजार को जिगोलो मार्केट कहा जाता है। यहां अमीर घरों की औरतें मर्दों को खरीदती हैं। ‘जिगोलो मार्केट’ से फेमस इस बाजार में मर्दों की मुंहमांगी कीमत दी जाती है। यह कारोबार रात में 10 बजे के बाद शुरू होता है और सुबह 4 बजे तक चलता है।
बता दें कि, राजधानी के कई इलाकों में यह कारोबार खुलेआम किया जाता है। सरोजनी नगर, लाजपत नगर, पालिका मार्केट और कमला नगर मार्केट समेत कई इलाकों में रात होते ही मर्दों की जिस्म फरोशी के धंधे में लिप्त होने बात अक्सर लोगों के मुंह से सुनाई देती है। कुछ घंटों के लिए जिगोलो की बुकिंग की कीमत 1800 से 3000 रुपए और फुल नाइट के लिए 8000 रुपए तक में डील होती है। कारोबार को दिल्ली के कई युवा अपना प्रोफेशन बना चुके हैं तो कई अपनी लक्जरी जरूरतों की पूर्ति के लिए इस दलदल में फंस रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि यहां डीलिंग का काम पूरी तरह से सिस्टमैटिक तरीके से किया जाता है। वेश्यावृत्ति के तर्ज पर कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा बिकने वाले मर्द को अपनी संस्था को देना होता है, जिससे वो जुड़ा हुआ होता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहचान के लिए जिगोलो रुमाल और गले में पट्टे बांधते है। इससे ही उनकी पहचान होती है। जानकारी के लिए बता दें कौन सा लड़का कितना महंगा है ये जिगोलो रुमाल की लंबाई पर निर्भर करता है।
Published on:
11 Jul 2018 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
