
Viral Video
नई दिल्ली। अगर आप सोशल मीडिया ( Social Media ) की दुनिया में एक्टिव रहते है तो जाहिर सी बात है कि हर रोज आपके पास कुछ न कुछ हंसी से लोट-पोट कर देने वाले वीडियो ( Video ) जरूर पहुंचते ही होंगे। ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल यह वीडियो इतना मजेदार है कि आप भी इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। अक्सर आपने देखा होगा कि राहगीर मंदिर ( Temple ) के बाहर से ही दर्शन करके चले जाते हैं। लेकिन एक लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की मंदिर के बाहर ही हाथ जोड़ने के बाद गाड़ी स्टार्ट कर रही थी, तभी उसके हाथ से क्लच छूट गया और गाड़ी उसको लेकर मंदिर के अंदर घुस गई, लड़की की स्कूटी सीधे नंदी भगवान के पास आकर गिरी।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब रिएक्शन्स मिल रहे हैं। वीडियो को देख एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि , बाहर से ही दर्शन करके निकल रही थी, भगवान ने खुद ही अंदर बुला लिया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसे कहते है असल में वीआईपी दर्शन।
Updated on:
05 Mar 2020 10:43 am
Published on:
05 Mar 2020 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
