
Viral Video
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) के बढ़ते संक्रमण की वजह से दुनिया के ज्यादातर देशों लॉकडाउन ( Lockdown ) किया है। ऐसे में लोगों को अपने घरों में ही कैद रहना पड़ रहा हैं। जिस वजह से कई लोग तनाव का शिकार हो रहे हैं तो वहीं कुछ लोग मस्ती करने के नए जुगाड खोज रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ( Video ) काफी वायरल ( Viral ) हो रहा है जिसमें एक बच्ची कपड़े की टोकड़ी में बैठकर ट्रेडमिल ( TradeMill ) पर स्केटिंग करते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
इस वीडियो को जेसी रिंग ने शेयर किया है। कुछ घंटे के अंदर ही यह वीडियो वायरल हो गया और इसे अब तक 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि जेसी हेलमेट पहनकर कपड़े धोने वाली टोकरी में बैठती है और फिर ट्रेडमिल से नीचे फिसलती है।
वीडियो लिंक
https://www.tiktok.com/@jesse_ring/video/6826877669561388293?referer_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Ftiktok-video-gone-viral-girl-playing-mario-kart-using-a-treadmill-and-a-laundry-basket-2229760&referer_video_id=6826877669561388293
इस वीडियो को देखकर आप भी ऐसा कुछ करने पहले ये भी सोच लीजिए कि इसका क्या अंजाम होगा, क्योंकि अगर आप ट्रेडमिल की स्पीड ( Speed ) का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपके साथ भी वही हो सकता है जो स्केटिंग करते वक्त जेसी रिंग के साथ हुआ। ट्रेडमिल की स्पीड ज्यादा होने के कारण आपको चोट भी लग सकती है।
जेसी ने खुद की सेफ्टी का ख्याल रखते हुए हर जगह तकिया लगा रखा है, ताकि ज्यादा स्पीड होने पर उसे किसी तरह की चोट न लगे। इस वीडियो ( Video ) को अब तक 24.6 हजार कमेंट्स ( Comments ) और 20 लाख से भी ज्यादा लाइक्स ( Likes ) मिल चुके हैं।
Published on:
16 May 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
